भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Haryana Board of School Education) के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि निदेशालय, सैकेंडरी शिक्षा विभाग, हरियाणा सरकार, पंचकूला के आदेशानुसार बोर्ड कार्यालय द्वारा आरोही मॉडल विद्यालयों में शैक्षिक एवं गैर शैक्षिक पदों की भर्ती की परीक्षा के लिए 16 जुलाई 2019 को विभिन्न समाचार पत्रों के माध्यम से विज्ञप्ति जारी करते हुए ऑनलाइन आवेदन-पत्र मांगे गये थे. बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि उम्मीदवारों के चयन हेतु लिखित परीक्षा प्रदेश के तीन जिलों (भिवानी, गुरूग्राम व कुरूक्षेत्र) में 28 से 30 सितंबर 2019 को संचालित करवाई गई थी.
निदेशालय, सैकेंडरी शिक्षा विभाग, हरियाणा सरकार, पंचकूला के निर्णय अनुसार इन पदों को भरने के लिए जारी किए गए विज्ञापन को वापस ले लिया गया है. इसके साथ-साथ उन्होंने बताया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड दिव्यांग परीक्षार्थियों की विशेष आवश्यकताओं के प्रति काफी सजग व संवेदनशील है. ऐसे दिव्यांग परीक्षार्थी जो सैकेंडरी व सीनियर सैकेंडरी वार्षिक परीक्षा मार्च-2022 के लिए अपीयर होंगे और जानकारी के अभाव में शिक्षा बोर्ड द्वारा दी जा रही सुविधाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सके, ऐसे दिव्यांग परीक्षार्थियों के पूर्ण विवरण तथा मेडिकल प्रमाण-पत्र सहित जानकारी मांगी गई है.
ये भी पढ़ें- आठवीं कक्षा के लिए एनरोलमेंट रिटर्न के साथ भर सकते हैं परीक्षा शुल्क भी
उन्होंने बताया कि सभी संबन्धित विद्यालयों को पत्र व जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से सूचित किया गया है कि उनके विद्यालय में अध्ययनरत दिव्यांग परीक्षार्थियों के पूर्ण विवरण व मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी किया गया चिकित्सा प्रमाण-पत्र उपलब्ध करवाया जाना है. इसके अतिरिक्त यदि किसी विद्यालय द्वारा वार्षिक परीक्षा मार्च-2022 के ऑनलाइन आवेदन फार्म भरते समय दिव्यांग परीक्षार्थी का आप्शन नहीं भरा है या गलत भरा गया है, तो इसकी भी सूचना 14 फरवरी तक बोर्ड कार्यालय में उपलब्ध करवाएं.
उन्होंने आगे बताया कि इन सुविधाओं में दृष्टिहीन व दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षा, गणित में ज्योमैट्री की परीक्षा में छूट शामिल है तथा बोर्ड द्वारा 10वीं की गणित व विज्ञान विषय के अलग से प्रश्र पत्र तैयार करवाए जाते हैं तो अन्य विषयों हेतु चित्र वाले प्रश्रों के स्थान पर वैकल्पिक प्रश्र दिये जाते हैं.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP