ETV Bharat / state

मंत्री रणजीत चौटाला बोले- प्रदेश में निर्बाध रूप से निर्बाध रूप से होगी बिजली की आपूर्ति

हरियाणा के बिजली एवं कारागार मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि खेदड़ पावर प्लांट में तकनीकी खराबी के चलते पिछले दिनों से लोगों को बिजली कटों की समस्या का सामना करना पड़ा था, लेकिन अब तकनीकी खराबी को दुरूस्त करवा दिया गया है.

uninterrupted power supply In Bhiwani
गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए रणजीत चौटाला
author img

By

Published : Apr 12, 2022, 2:03 PM IST

भिवानी: हरियाणा के बिजली एवं कारागार मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि खेदड़ पावर प्लांट में तकनीकी खराबी के चलते पिछले दिनों से लोगों को बिजली कटों की समस्या का सामना करना पड़ा था, लेकिन अब तकनीकी खराबी को दुरूस्त करवा दिया गया है. बिजली की आपूर्ति निर्बाध रूप से की जाएगी. उन्होंने ये बात सांगा गांव में आयोजित जनशक्ति जनसभा के दौरान कही है.

मंत्री चौटाला ने कहा कि अबकी बार गर्मी का प्रकोप पिछले सालों के मुकाबले 15 दिन पहले शुरु हुआ है जिसका प्रभाव गेहूं की फसल पर पड़ा है. उन्होंने कहा कि चाहे कितनी ही मंहगी बिजली क्यों न खरीदनी पड़े, लोगों के समक्ष बिजली आपूर्ति की समस्या नहीं रहने दी जाएगी. उन्होंने कहा कि नियमित रूप से बिजली के लिए निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि लोगों को निर्धारित शेड्यूल के अनुरूप बिजली दी जाएगी.

बिजली मंत्री ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में क्षेत्रीय पार्टियों का वजूद समाप्त हो गया है. पंजाब और यूपी में इसके ताजा उदाहरण हैं. उन्होंने कहा कि बड़ी-बड़ी क्षेत्रीय पार्टियां एक-एक दो-दो सीटों तक सिमट कर रह गई हैं. उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश में कांग्रेस का कोई जनाधार नही रहा है. देश की जनता ने श्री नरेंद्र मोदी को अपना सर्वमान्य नेता स्वीकार कर लिया है. आने वाले कई सालों तक नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री रहेंगे.

उन्होंने कहा कि भाजपा का कोई विकल्प ही नहीं है. केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार जनहित की नीतियां लागू कर रही है. उन्होंने कहा कि आज दुनिया के आठ सबसे ताकतवर नेताओं में मोदी का नाम सबसे पहले स्थान पर आता है. उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वे राज के साथ रहें जिससे कि उनके काम हों सकें. उन्होंने कहा कि सरकार में उनकी पूरी भागीदारी है ऐसे में वे लोगों के बहकावे में न आएं.

बिजली मंत्री ने ग्रामीणों की मांग पर गांव के निर्माणाधीन कम्यूनिटी सेंटर के लिए पांच लाख रुपए सहायता राशि देने की घोषणा की. उन्होंने सांगा गांव की बिजली आपूर्ति को धारेड़ू फीडर से जोडने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि गांव में पेयजल की समस्या को देखते हुए एक और वाटर टैंक का निर्माण करवाया जाएगा.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP


भिवानी: हरियाणा के बिजली एवं कारागार मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि खेदड़ पावर प्लांट में तकनीकी खराबी के चलते पिछले दिनों से लोगों को बिजली कटों की समस्या का सामना करना पड़ा था, लेकिन अब तकनीकी खराबी को दुरूस्त करवा दिया गया है. बिजली की आपूर्ति निर्बाध रूप से की जाएगी. उन्होंने ये बात सांगा गांव में आयोजित जनशक्ति जनसभा के दौरान कही है.

मंत्री चौटाला ने कहा कि अबकी बार गर्मी का प्रकोप पिछले सालों के मुकाबले 15 दिन पहले शुरु हुआ है जिसका प्रभाव गेहूं की फसल पर पड़ा है. उन्होंने कहा कि चाहे कितनी ही मंहगी बिजली क्यों न खरीदनी पड़े, लोगों के समक्ष बिजली आपूर्ति की समस्या नहीं रहने दी जाएगी. उन्होंने कहा कि नियमित रूप से बिजली के लिए निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि लोगों को निर्धारित शेड्यूल के अनुरूप बिजली दी जाएगी.

बिजली मंत्री ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में क्षेत्रीय पार्टियों का वजूद समाप्त हो गया है. पंजाब और यूपी में इसके ताजा उदाहरण हैं. उन्होंने कहा कि बड़ी-बड़ी क्षेत्रीय पार्टियां एक-एक दो-दो सीटों तक सिमट कर रह गई हैं. उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश में कांग्रेस का कोई जनाधार नही रहा है. देश की जनता ने श्री नरेंद्र मोदी को अपना सर्वमान्य नेता स्वीकार कर लिया है. आने वाले कई सालों तक नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री रहेंगे.

उन्होंने कहा कि भाजपा का कोई विकल्प ही नहीं है. केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार जनहित की नीतियां लागू कर रही है. उन्होंने कहा कि आज दुनिया के आठ सबसे ताकतवर नेताओं में मोदी का नाम सबसे पहले स्थान पर आता है. उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वे राज के साथ रहें जिससे कि उनके काम हों सकें. उन्होंने कहा कि सरकार में उनकी पूरी भागीदारी है ऐसे में वे लोगों के बहकावे में न आएं.

बिजली मंत्री ने ग्रामीणों की मांग पर गांव के निर्माणाधीन कम्यूनिटी सेंटर के लिए पांच लाख रुपए सहायता राशि देने की घोषणा की. उन्होंने सांगा गांव की बिजली आपूर्ति को धारेड़ू फीडर से जोडने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि गांव में पेयजल की समस्या को देखते हुए एक और वाटर टैंक का निर्माण करवाया जाएगा.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.