भिवानी: चीन के साथ हुई हिंसक झड़प को लेकर पूर्व सीपीएस रामकिशन फौजी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. फौजी ने सीमा विवाद को लेकर पीएम और सरकार को विफल बताया. साथ ही चीन से सभी संबंध खत्म कर बदला लेने की बात कही.
बता दें कि, शुक्रवार को देश भर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के जन्मदिन को सहयोग और सहायता के रूप में मनाया. इसी के तहत भिवानी में पूर्व सीपीएस रामकिशन फौजी बवानीखेड़ा सरकारी अस्पताल पहुंचे और यहां उन्होंने चिकित्सकों को बड़ी मात्रा में मास्क व पीपीई किट भेंट की. साथ ही जरुरतमंदों को भी मास्क और फल बांट कर राहुल गांधी का जन्मदिन मनाया.
ये भी पढ़ें-तिब्बती राष्ट्रपति बोले- चीन को भारत की क्षेत्रीय संप्रभुता का सम्मान करना चाहिए
इस अवसर पर पूर्व सीपीएस रामकिशन फौजी ने कहा कि कोरोना महामारी के समय कांग्रेस सरकार के साथ खड़ी है. कांग्रेस पार्टी इस महामारी में सरकार के साथ मिलकर सहयोग करेगी. वहीं चीनी सीमा पर बढ़े विवाद पर फौजी ने कहा कि ये पीएम मोदी और सरकार की विफलता है कि हमारे 20 सैनिक शहीद हो गए. उन्होंने कहा कि अब सरकार को चीन से सभी संबंध खत्म कर बदला लेना चाहिए.