ETV Bharat / state

अमरुत योजना के तहत मार्च तक बरसाती पानी की निकासी का काम करें पूरा- डीसी - भिवानी अमरुत योजना कार्य

उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य ने भिवानी शहर में बरसात के पानी को निकासी के लिए शहर में निरीक्षण का कार्य शुरु कर दिया है. ये निरीक्षण अमरुत योजना के तहत किए जा रहा है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस योजना को मार्च महीने के अंत तक पूरा किया जाए ताकि लोगों को कोई परेशानी न हो.

Bhiwani Pipeline News
अमरुत योजना के तहत मार्च के महीने में पूरा हो जाएगा बरसाती पानी का निकासी कार्य
author img

By

Published : Dec 18, 2020, 2:25 PM IST

भिवानी: शहर में बरसात के दिनों में जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए अमरुत योजना के तहत पाइप लगाने का कार्य किया जा रहा है. इस पाइपलाइन से करीब आधे शहर को इसकी सुविधा मिलेगी. पाइपलाइन से पानी को प्रेम नगर के पास घग्गर ड्रेन में डाला जाएगा और सदर थाने के पास एक पंपिंग स्टेशन बनाया गया है.

इसमें सामान्य अस्पताल के पास से वैश्य कॉलेज होते हुए सदर थाना तक पाइपलाइन लगाई जाएगी. निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने उपायुक्त को बताया कि उनके विभाग द्वारा नगर परिषद प्रशासन को सड़क से पाइपलाइन डालने की इजाजत दी जा चुकी है. इस पर उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा किया जाए.

ये भी पढ़े:यमुनानगर में 14 ग्राम स्मैक के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार

इस दौरान उपायुक्त ने उप पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह व यातायात पुलिस प्रभारी हरिओम को निर्देश दिए कि वाहनों को इस प्रकार डाईवर्ट किया जाए कि शहर में जाम की स्थिति न बनें. उपायुक्त ने बिजली निगम के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि पाइपलाइन लगाने के कार्य के दौरान आने वाले बिजली के ट्रांसफार्मर या पोल को शीघ्र हटाया जाए.

इसके साथ उपायुक्त ने कहा कि खुदाई व पाइपलाइन लगाने के दौरान अधिक मिट्टी एकत्रित न हो इसके लिए उसे समतल किया जाए. उपायुक्त ने इसके आलावा सदर थाना, सिविल अस्पताल व जीएमसी अस्पताल का भी निरीक्षण किया. उपायुक्त ने अधिकारियों को 31 मार्च तक इस योजना के शुभारंभ करवाने के निर्देश दिए.

भिवानी: शहर में बरसात के दिनों में जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए अमरुत योजना के तहत पाइप लगाने का कार्य किया जा रहा है. इस पाइपलाइन से करीब आधे शहर को इसकी सुविधा मिलेगी. पाइपलाइन से पानी को प्रेम नगर के पास घग्गर ड्रेन में डाला जाएगा और सदर थाने के पास एक पंपिंग स्टेशन बनाया गया है.

इसमें सामान्य अस्पताल के पास से वैश्य कॉलेज होते हुए सदर थाना तक पाइपलाइन लगाई जाएगी. निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने उपायुक्त को बताया कि उनके विभाग द्वारा नगर परिषद प्रशासन को सड़क से पाइपलाइन डालने की इजाजत दी जा चुकी है. इस पर उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा किया जाए.

ये भी पढ़े:यमुनानगर में 14 ग्राम स्मैक के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार

इस दौरान उपायुक्त ने उप पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह व यातायात पुलिस प्रभारी हरिओम को निर्देश दिए कि वाहनों को इस प्रकार डाईवर्ट किया जाए कि शहर में जाम की स्थिति न बनें. उपायुक्त ने बिजली निगम के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि पाइपलाइन लगाने के कार्य के दौरान आने वाले बिजली के ट्रांसफार्मर या पोल को शीघ्र हटाया जाए.

इसके साथ उपायुक्त ने कहा कि खुदाई व पाइपलाइन लगाने के दौरान अधिक मिट्टी एकत्रित न हो इसके लिए उसे समतल किया जाए. उपायुक्त ने इसके आलावा सदर थाना, सिविल अस्पताल व जीएमसी अस्पताल का भी निरीक्षण किया. उपायुक्त ने अधिकारियों को 31 मार्च तक इस योजना के शुभारंभ करवाने के निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.