भिवानी: शहर में रेलवे पुलिस द्वारा यात्रियों की भलाई के लिए पखवाड़ा चलाया गया. रेलवे पुलिस के सब इंस्पेक्टर धर्मवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आम पब्लिक की सुरक्षा के लिए हमने विशेष प्रकार के प्रावधान किए हैं.
उन्होंने कहा कि हम उस हर व्यक्ति की जांच अच्छे तरीके से करते हैं जिस पर जरा भी शक हो. उसकी तलाशी मशीन की सहायता से करते हैं और जो हमारे पुलिस अधिकारी होते हैं वे भी उनके बैग को अच्छी तरह से चेक कर उन्हें यात्रा के लिए जाने देते हैं.
धर्मवीर सिंह ने बताया कि जो हमारे छोटे-बड़े कर्मचारी दिन-रात यात्रियों की सेवा में जुटे हुए हैं. उनकी भी हम समय-समय पर छोटी बड़ी समस्याओं का समाधान करते रहते हैं ताकि वे अपने काम को पूरा समय दें और आम पब्लिक की सेवा निरंतर रूप से करते रहे. कोरोना से बचाव का भी खास ध्यान रखा जा रहा है.
इसके साथ-साथ उन्होंने ये भी बताया कि रेलवे पुलिस द्वारा एक पखवाड़ा कल से आया हुआ है. जिसमें जिन यात्रियों को जिस भी प्रकार की समस्या आती है उस समस्या का समाधान किया जाता है.
ये भी पढ़ें- कैडर पदों पर नॉन कैडर अधिकारियों की नियुक्ति पर खेमका ने उठाए सवाल