भिवानी: फर्जी परीक्षार्थियों को पड़ने के लिए हरियाणा शिक्षा बोर्ड भी हाईटेक हो गया है. बोर्ड की ओर से प्रवेश-पत्रों पर क्यू-आर कोड को लगाए गए हैं. जिससे फर्जी परीक्षार्थियों को पकड़ा जा सकेगा.
बता दें कि 3 मार्च से हरियाणा बोर्ड की परीक्षा शुरू हो रही है. बोर्ड परीक्षाओं में नकल को रोकने के लिए बोर्ड की ओर से प्रवेश पत्रों में क्यू-आर कोड लगाए गए हैं. जिन्हें उड़नदस्ते की टीम पहले स्कैन करेगी. ऐसा करके परीक्षार्थी की फोटो और विवरणों की जांच की जाएगी.
बनाया गया व्हॉट्सएप ग्रुप
हरियाणा शिक्षा बोर्ड चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि उड़नदस्तों में शामिल बोर्ड के अधिकारियों और कर्मचारियों का व्हॉट्सएप ग्रुप बनाया गया है. परीक्षा केंद्रों पर कोई अनियमितता पाई जाती है तो इसकी सूचना तुरंत बोर्ड मुख्यालय पर दी जाएगी.
पहचान पत्र रखना अनिवार्य
उन्होंने कहा कि उड़नदस्तों में नियुक्त संयोजक, सदस्य और ड्यूटी पर तैनात सभी स्टाफ की ओर से अपने कमीज की जेब पर या गले में सक्षम अधिकारी की ओर जारी पहचान-पत्र लगाया जाना अनिवार्य होगा. प्रवेश-पत्र पर प्रतिदिन परीक्षार्थी और र्यवेक्षक के हस्ताक्षर किए जाने भी अनिवार्य हैं. जिसकी जांच उड़नदस्ते की ओर से की जाएगी.
ये भी पढ़िए: ये है रेवाड़ी का पांच कमरों का सरकारी कॉलेज, शिक्षा देने के नाम पर हो रही खानापूर्ति
डॉ. सिंह ने कहा कि किसी भी परीक्षा केंद्र पर नकल और हस्तक्षेप या किसी केंद्र अधीक्षक/सुपरवाइजर की ड्यूटी में कोताही/अनुशासनहीनता पाई जाती है तो भिवानी स्थित बोर्ड मुख्यालय कंट्रोल रूम का वाट्सएप नं. 8816840349 और दूरभाष नं. 01664-254601, 254603 और 01664-254604 है, जिसपर सूचना दी साकती हैं.