भिवानी: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को 2023 का बजट पेश किया. यह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट था. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में कहा कि, दुनिया के कुछ देशों में मंदी छाई है लेकिन हमारे देश में वित्तीय स्थिति काफी बेहतर है. उन्होंने कहा कि, दुनियाभर में भारत की अर्थव्यवस्था पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है पहले हम दसवें स्थान पर थे.
आपको बता दें कि, अब 7 लाख रुपये तक की सालाना आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा. इतना ही नहीं निर्मला सीतारमण ने महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को भी बड़ी सौगात दी. महिला सम्मान बचत पत्र योजना शुरू करने का ऐलान किया गया. इसके अलावा किसानों, युवाओं और छात्रों के लिए भी कई बडे़ ऐलान किये गए हैं. वहीं, पीएम मोदी ने इस बजट को गरीब और मध्यमवर्ग के सपनों को पूरा करने वाला कहा है. उन्होंने कहा बजट में महिलाओं और युवाओं तथा मध्यमवर्ग और प्रत्येक वर्ग को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है.
वहीं, आम जनता ने इस बजट की काफी सराहना की है, जनता ने केंद्रीय बजट को राहत भरा और कल्याणकारी बताया है. शिक्षा, आवास, कृषि, रेलवे, बागवानी सहित विभिन्न विषयों पर लोगों ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वर्तमान बजट से देश का विकास होगा और देश में इंफ्रास्ट्रक्चर तथा स्किल डेवलेपमेंट को बढ़ावा मिलेगा. बजट को लेकर चार्टेड अकाउटेंट पुनीत मैहता ने बताया कि आम लोगों को विशेषकर मध्यम वर्ग को नए बजट में काफी राहत दी गई है, तथा टैक्स सैलेब को बढ़ाकर सात लाख तक किया है. अब तीन लाख तक किसी भी प्रकार का कोई टैक्स नहीं देना होगा तथा 15 लाख प्रतिवर्ष आय वाले व्यक्ति को अधिकतम 60 हजार रुपये का टैक्स भरना होगा.
वहीं, भिवानी निवासी अजय मल्होत्रा, अनुज कुमार, सोमबीर, संदीप ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना का फंड 66 प्रतिशत से बढ़ाकर 89 हजार करोड़ किया है. जो हर व्यक्ति को घर उपलब्ध करवाने की दिशा में एक बेहतरीन कदम है. उन्होंने बताया कि देश भर में 30 स्किल इंडिया इंटरनेशनल सैंटर स्थापित करके युवाओं की योग्यता बढ़ाकर उन्हें रोजगार योग्य बनाया जाएगा. इसके अलावा 38 हजार एकलव्य स्कूलों में नए शिक्षक भर्ती किए जाएंगे और अध्यापकों की ट्रेनिंग कर शिक्षा के क्षेत्र को आगे बढ़ाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Union Budget 2023: MSME के लिए कितना गुणकारी है बजट, CII कन्वीनर से ईटीवी भारत की बातचीत
कृषि को लेकर भिवानी निवासियों ने कहा कि देश के 11 लाख छोटे किसानों की आय बढ़ाने की तरफ सरकार ने विशेष ध्यान दिया है. 20 लाख करोड़ रुपये का कृषि बजट बढ़ाने के साथ ही बागवानी योजनाओं के लिए 2200 करोड़ रुपये खर्च करने का प्रावधान बजट में किया गया है, जो कृषि क्षेत्र को आगे बढ़ाने के लिए एक बड़ा कदम है. मोटे अनाजों को बढ़ावा देने के लिए मिलिट संस्थान की स्थापना के लिये श्री अन्न योजना की शुरुआत करने की घोषणा बजट का एक महत्वपूर्ण बिंदु है, जो राष्ट्रीय पोषण स्तर को बढ़ाएगा.
रेलवे के क्षेत्र में 2.4 लाख करोड़ का बजट का प्रावधान किया गया है, जिसमें अकेले 75 हजार करोड़ रुपये का बजट रेलवे भारत की रीढ़ की हड्डी की तरह मजबूत परिवहन तंत्र है. जो देश की उन्नति के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहा है. इस क्षेत्र में केंद्र सरकार के बजट में जो प्रावधान किए गए हैं, उससे आम लोगों को सीधा फायदा होगा. गौरतलब है कि वर्तमान बजट को लेकर अधिकत्तर लोगों ने सकारात्मक प्रतिक्रियाएं देते हुए बजट को मध्यम वर्ग के लिए बेहतरीन बताया.
ये भी पढ़ें: Budget 2023 : कीटनाशक के लिए 10,000 बायो इनपुट सेंटर बनेंगे