भिवानी: पिछले 26 दिनों से नौकरी बहाली की मांग को लेकर लघु सचिवायल के बाहर आंदोलन कर रहे पीटीआई अध्यापकों ने शुक्रवार को सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आगामी 11 जुलाई को आंदोलन को बड़ा रूप देते हुए सांसद के घर का घेराव किया जाएगा.
कल करेंगे सांसद के निवास का घेराव
बर्खास्त किए गए पीटीआई अध्यापकों ने बताया कि 11 जुलाई शनिवार की सुबह 11 बजे से लघु सचिवालय से प्रदर्शन करते हुए सांसद चौ. धर्मबीर सिंह के निवास स्थान का घेराव करेंगे और उन्हें अपनी बहाली का मांग पत्र सौंपेंगे. इस कार्यक्रम में जिला भिवानी, दादरी, महेंद्रगढ़ के पीटीआई और सामाजिक जन संगठनों के अलावा सभी विभागों के कर्मचारी भाग लेंगे.
हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति के जिला प्रधान दिलबाग जांगड़ा ने कहा कि गठबंधन सरकार पीटीआई के साथ से बदले की भावना से कार्य कर रही है. उनका लगातार शोषण किया जा रहा है.उन्होंने कहा कि वर्ष 2010 से लगातार अपनी सेवाएं दे रहे हरियाणा शारीरिक शिक्षकों को अब बाहर का रास्ता दिखाकर सरकार ने अपनी ओछी मानसिकता का परिचय दिया है जो कि निंदा के योग्य है. आने वाले उपचुनाव में सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें: हरियाणा-दिल्ली जल विवाद: सीएम ने मॉनिटरिंग कमेटी की सिफारिश मानने से किया इंकार