ETV Bharat / state

भिवानी: खिलाड़ी मनोज यादव के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन

author img

By

Published : Oct 23, 2020, 6:12 PM IST

भिवानी में खिलाड़ी मनोज यादव के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर विभिन्न संगठनों द्वारा प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो विधायक आवास का घेराव किया जाएगा.

protests held in bhiwani demanding for arrest of wrestler manoj murder accused
भिवानी: खिलाड़ी मनोज यादव के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन

भिवानी: करीब डेढ़ महीने पहले खिलाड़ी मनोज यादव की हुई हत्या के मामले में अभी तक गिरफ्तारी ना होने की वजह से शहर में जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया. महात्मा ज्योतिबा फुले स्पोट्र्स एकेडमी के तत्वाधान में इस प्रदर्शन के दौरान कई विभिन्न संगठनों ने सड़कों पर उतर कर खिलाड़ी के हत्यारों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की और जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा है.

खिलाड़ी के हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी की मांग

इस मौके पर कामरेड ओमप्रकाश ने कहा कि यदि मनोज यादव के हत्यारों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो ये आंदोलन और तेज किया जाएगा. उन्होंने आरोप लगाया कि मनोज यादव के हत्यारों को एक महीना से ज्यादा समय के बाद भी पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है, इससे पीड़ित परिवार की 5 बहने सदमे में हैं तो वही समाज में असुरक्षा की भावना पनप रही है.

प्रदर्शन कर रहे लोगों की तरफ से चेतावनी दी गई की अगर जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई तो 2 नवंबर को स्थानीय विधायक घनश्याम सर्राफ के आवास पर प्रदर्शन होगा और 7 नंबर को सांसद धर्मवीर के घर के सामने जोरदार प्रदर्शन किया जाएग. जिला उपायुक्त ने लोगों को आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़िए: महिला पर लगा ननद को जलाकर मारने की कोशिश का आरोप

भिवानी: करीब डेढ़ महीने पहले खिलाड़ी मनोज यादव की हुई हत्या के मामले में अभी तक गिरफ्तारी ना होने की वजह से शहर में जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया. महात्मा ज्योतिबा फुले स्पोट्र्स एकेडमी के तत्वाधान में इस प्रदर्शन के दौरान कई विभिन्न संगठनों ने सड़कों पर उतर कर खिलाड़ी के हत्यारों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की और जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा है.

खिलाड़ी के हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी की मांग

इस मौके पर कामरेड ओमप्रकाश ने कहा कि यदि मनोज यादव के हत्यारों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो ये आंदोलन और तेज किया जाएगा. उन्होंने आरोप लगाया कि मनोज यादव के हत्यारों को एक महीना से ज्यादा समय के बाद भी पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है, इससे पीड़ित परिवार की 5 बहने सदमे में हैं तो वही समाज में असुरक्षा की भावना पनप रही है.

प्रदर्शन कर रहे लोगों की तरफ से चेतावनी दी गई की अगर जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई तो 2 नवंबर को स्थानीय विधायक घनश्याम सर्राफ के आवास पर प्रदर्शन होगा और 7 नंबर को सांसद धर्मवीर के घर के सामने जोरदार प्रदर्शन किया जाएग. जिला उपायुक्त ने लोगों को आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़िए: महिला पर लगा ननद को जलाकर मारने की कोशिश का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.