भिवान: जिले के प्राइवेट स्कूल सुरक्षा के मानकों में फेल होते दिखाई दें रहे है. जिले के 769 प्राइवेट स्कूलों में से सिर्फ 121 स्कूल के पास ही दमकल विभाग केन्द्र की एनओसी है.
भिवानी के दमकल विभाग केन्द्र अधिकारी जय नारायण ने बताया कि उनके पास 769 स्कूल पंजीकृत है, जिनमें से मात्र 121 स्कूलों के पास ही दमकल विभाग केन्द्र की एनओसी है. इसका मतलब मात्र इतने ही स्कूलों में अग्नि शामन यन्त्र लगे हुए है.
जिले के प्राइवेट स्कूल में बड़ी लापरवाही
जयनारायण सिंह ने बताया कि ऐसे में इन स्कूल में कोई बड़ी आगजनी की घटना घट जाए तो क्या होगा? उन्होंने कहा कि आए दिन किसी न किसी शहर से आग की बड़ी दुर्घटनाओं के बारे में अखबारों में पढऩे को मिलता है इसके बाद भी भिवानी प्रशासन और प्राइवेट स्कूल इस गंभीर विषय की तरफ ध्यान नहीं दें रहे है.
बिना एनओसी के है ज्यादातर प्राइवेट स्कूल
उप जिला शिक्षा अधिकारी नरेश महता ने बताया कि सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को एनओसी नहीं को लेकर पत्र डालकर रिपोर्ट करने को कहा गया है. गौरतलब है कि खण्ड शिक्षा इस बारे में पहले भी अधिकारियों को पत्र लिख चुका है. इस बारे में जिला प्रशासन ने इस पर कुछ नहीं बोला है.
ये भी जाने- भिवानी: अखिल भारतीय सिविल सेवा बास्केटबॉल प्रतियोगिता 28 जनवरी से होगी शुरू
आपको बता दें कि देशभर में फायर ब्रिगेड की टीम मॉक ड्रिल रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है. ये ऑपरेशन आगजनी को रोकने के लिए चलाया जा रहा है. इसी के चलते भिवानी के सभी स्कूल में ये मॉक ड्रिल ऑपरेशन चलाया. इस दौरान स्कूल के बच्चों को आगजनी को लेकर जागरूक किया जा रहा है.