ETV Bharat / state

नियमों के ताक पर भिवानी के प्राइवेट स्कूल, 769 स्कूलों में से 121 के पास एनओसी - bhiwani private schools fire brigade NOC

भिवानी के प्राइवेट स्कूलों में से सिर्फ 121 स्कूल के पास ही दमकर विभाग की एनओसी है. भिवानी दमकल विभाग के अधिकारी जयनारायण सिंह ने इस पर कई सवाल खड़े किए हैं.

private schools not have fire brigade NOC in bhiwani
एनओसी
author img

By

Published : Jan 21, 2020, 5:13 PM IST

भिवान: जिले के प्राइवेट स्कूल सुरक्षा के मानकों में फेल होते दिखाई दें रहे है. जिले के 769 प्राइवेट स्कूलों में से सिर्फ 121 स्कूल के पास ही दमकल विभाग केन्द्र की एनओसी है.
भिवानी के दमकल विभाग केन्द्र अधिकारी जय नारायण ने बताया कि उनके पास 769 स्कूल पंजीकृत है, जिनमें से मात्र 121 स्कूलों के पास ही दमकल विभाग केन्द्र की एनओसी है. इसका मतलब मात्र इतने ही स्कूलों में अग्नि शामन यन्त्र लगे हुए है.

भिवानी प्राईवेट स्कूलों ने उड़ाई नियमों की धज्जियां, देखें वीडियो

जिले के प्राइवेट स्कूल में बड़ी लापरवाही

जयनारायण सिंह ने बताया कि ऐसे में इन स्कूल में कोई बड़ी आगजनी की घटना घट जाए तो क्या होगा? उन्होंने कहा कि आए दिन किसी न किसी शहर से आग की बड़ी दुर्घटनाओं के बारे में अखबारों में पढऩे को मिलता है इसके बाद भी भिवानी प्रशासन और प्राइवेट स्कूल इस गंभीर विषय की तरफ ध्यान नहीं दें रहे है.

बिना एनओसी के है ज्यादातर प्राइवेट स्कूल

उप जिला शिक्षा अधिकारी नरेश महता ने बताया कि सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को एनओसी नहीं को लेकर पत्र डालकर रिपोर्ट करने को कहा गया है. गौरतलब है कि खण्ड शिक्षा इस बारे में पहले भी अधिकारियों को पत्र लिख चुका है. इस बारे में जिला प्रशासन ने इस पर कुछ नहीं बोला है.

ये भी जाने- भिवानी: अखिल भारतीय सिविल सेवा बास्केटबॉल प्रतियोगिता 28 जनवरी से होगी शुरू

आपको बता दें कि देशभर में फायर ब्रिगेड की टीम मॉक ड्रिल रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है. ये ऑपरेशन आगजनी को रोकने के लिए चलाया जा रहा है. इसी के चलते भिवानी के सभी स्कूल में ये मॉक ड्रिल ऑपरेशन चलाया. इस दौरान स्कूल के बच्चों को आगजनी को लेकर जागरूक किया जा रहा है.

भिवान: जिले के प्राइवेट स्कूल सुरक्षा के मानकों में फेल होते दिखाई दें रहे है. जिले के 769 प्राइवेट स्कूलों में से सिर्फ 121 स्कूल के पास ही दमकल विभाग केन्द्र की एनओसी है.
भिवानी के दमकल विभाग केन्द्र अधिकारी जय नारायण ने बताया कि उनके पास 769 स्कूल पंजीकृत है, जिनमें से मात्र 121 स्कूलों के पास ही दमकल विभाग केन्द्र की एनओसी है. इसका मतलब मात्र इतने ही स्कूलों में अग्नि शामन यन्त्र लगे हुए है.

भिवानी प्राईवेट स्कूलों ने उड़ाई नियमों की धज्जियां, देखें वीडियो

जिले के प्राइवेट स्कूल में बड़ी लापरवाही

जयनारायण सिंह ने बताया कि ऐसे में इन स्कूल में कोई बड़ी आगजनी की घटना घट जाए तो क्या होगा? उन्होंने कहा कि आए दिन किसी न किसी शहर से आग की बड़ी दुर्घटनाओं के बारे में अखबारों में पढऩे को मिलता है इसके बाद भी भिवानी प्रशासन और प्राइवेट स्कूल इस गंभीर विषय की तरफ ध्यान नहीं दें रहे है.

बिना एनओसी के है ज्यादातर प्राइवेट स्कूल

उप जिला शिक्षा अधिकारी नरेश महता ने बताया कि सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को एनओसी नहीं को लेकर पत्र डालकर रिपोर्ट करने को कहा गया है. गौरतलब है कि खण्ड शिक्षा इस बारे में पहले भी अधिकारियों को पत्र लिख चुका है. इस बारे में जिला प्रशासन ने इस पर कुछ नहीं बोला है.

ये भी जाने- भिवानी: अखिल भारतीय सिविल सेवा बास्केटबॉल प्रतियोगिता 28 जनवरी से होगी शुरू

आपको बता दें कि देशभर में फायर ब्रिगेड की टीम मॉक ड्रिल रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है. ये ऑपरेशन आगजनी को रोकने के लिए चलाया जा रहा है. इसी के चलते भिवानी के सभी स्कूल में ये मॉक ड्रिल ऑपरेशन चलाया. इस दौरान स्कूल के बच्चों को आगजनी को लेकर जागरूक किया जा रहा है.

Intro:प्राईवेट स्कूलों ने उड़ाई नियमों की धज्जियां
प्राईवेट स्कूल सुरक्षा के माणकों में हुए फेल
सरकार व प्रशासन मौन, क्या सरकार व प्रशासन या इन प्राईवेट स्कूलों को है किसी बड़े हादसे का इन्तजार
769 प्राईवेट स्कूलों में से मात्र 121 स्कूलों के पास ही दमकल विभाग केन्द्र की एनओसी,
सिर्फ इतने ही स्कूलों के पास अग्रि शामन यन्त्र : जयनारायण दमकल विभाग केन्द्र अधिकारी
भिवान, 21 जनवरी : प्राईवेट स्कूल आए दिन किसी न किसी विवाद में घिरे रहते है। चाहे वह बढ़ी हुई फीस का मामला हो या फिर स्कूल बस के ड्राईवर की लाहपरवाही का मामला हो । आज हम आपको बताएगें कि शिक्षा के यह मंदिर जहां पर बच्चों को हर तरह के नियमों के बारे में बताया जाता हो उन्हीें के द्वारा ही नियमों की कैसे धज्जियां उड़ाई जा रही है। भिवानी के प्राईवेट स्कूल सुरक्षा के माणकों में हुए फेल होते दिखाई देते है।
भिवानी के 769 प्राईवेट स्कूलों में से मात्र 121 स्कूलों के पास ही दमकल विभाग केन्द्र की एनओसी है। सरकार की व भिवानी प्रशासन की बात कहें तो वह भी बिल्कुल मौन दिखाई देता है। क्या सरकार,भिवानी प्रशासन या इन प्राईवेट स्कूलों को किसी बड़े हादसे का इन्तजार है। लाखों रूपए देकर परिजन अपने बच्चों को प्राईवेट स्कूलों में पढ़ाते है।
Body: भिवानी के दमकल विभाग केन्द्र अधिकारी जय नारायण से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने बताया कि उनके पास 769 स्कूल पंजीकृत है जिनमें से मात्र 121 स्कूलों के पास ही दमकल विभाग केन्द्र की एनओसी है। इसका मतलब मात्र इतने ही स्कूलों नें अग्रि शामन यन्त्र अपने स्कूलों में लगाए हुए है। ऐसे में यदि कोई बड़ी घटना घटती है तो इसकी जिम्मेदारी किसकी बनती है। आए दिन किसी न किसी शहर से आग की बड़ी दुर्घटनाओं के बारे में अखबारों में पढऩे को मिलता है इसके बाद भी भिवानी प्रशासन या इन प्राईवेट स्कूलों को किसका इन्तजार है।
Conclusion: भिवानी के उप जिला शिक्षा अधिकारी नरेश महता ने बताया कि सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को इस बारे पत्र डालकर रिपोर्ट करने को कहा गया है। इस बारे में पहले भी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को लिखा जा चूका है।
बाइट : दमकल विभाग केन्द्र अधिकारी जय नारायण व उप जिला शिक्षा अधिकारी नरेश महता
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.