ETV Bharat / state

निजी अकादमियों के खिलाफ प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन का हल्ला बोल, दो हफ्ते का दिया अल्टीमेटम

भिवानी में बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए निजी स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन हरियाणा ने प्राइवेट अकादमियों के खिलाफ हरियाणा शिक्षा विभाग को पत्र लिखकर दो हफ्ते का अल्टीमेट दिया है. (Private School Welfare Association Haryana)

Private School Welfare Association gave ultimatum
निजी अकादमियों के खिलाफ प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन का हल्ला बोल
author img

By

Published : Apr 11, 2023, 5:30 PM IST

भिवानी: प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन हरियाणा ने प्राइवेट अकादमियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. मामले में ताजा अपडेट ये है कि प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन ने शिक्षा विभाग को पत्र लिखा है. पत्र में RTI एक्ट 2021 के मुताबिक निर्धारित मापदंड पूरा ना करने वाली जितनी भी अकादमी हैं, उन्हें बंद किए जाने की मांग की गई है. जिसको लेकर अब भिवानी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ने 14 दिन के अंदर मान्यता लेने या उन्हें बंद किए जाने के आदेश दिए हैं.

बता दें कि अकेले जिला भिवानी में ऐसी 22 अकादमियों को प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन की शिकायत पर ये आदेश जारी किए गए हैं. मंगलवार को निजी स्कूल वेलफेयर एसोएिशसन हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष रामअवतार शर्मा ने जिला भिवानी में प्रेस वार्ता की. प्रेस वार्ता का आयोजन एसोसिएशन के बैनर तले किया गया. इस दौरान मीडिया के सामने RTI व अन्य दस्तावेज पेश किए गए.

वहीं, एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बगैर निर्धारित मापदंडों के चलने वाली प्राइवेट अकादमियों में बच्चे को किसी तरह की कोई सुविधा नहीं होती और ना ही अभिभावक प्रतियोगिता के फेर में आकर इन बच्चों को भेजते हैं. जिसके कारण बच्चा ज्यादा कुछ नहीं सीख पाता है और बच्चों के माता-पिता को फीस काफी ज्यादा चुकानी पड़ती है.

इसलिए उनकी एसोसिएशन की ये मांग है कि बच्चे के सर्वांगीण विकास ना होने को लेकर इन अकादमियों को बंद किया जाए. या फिर बच्चों के सर्वांगीण विकास का माहौल जल्द तैयार किया जाए. साथ ही उन्होंने कुछ निजी स्कूलों पर भी आरोप लगाया है कि बच्चों की एडमिशन स्कूल में करते हैं और बच्चे प्राइवेट एकेडमी में पढ़ते हैं. ऐसे में इस प्रकार के स्कूलों पर भी कार्रवाई की मांग की गई.

साथ ही एसोसिएशन ने दो हफ्ते का अल्टीमेटम दिया है कि अगर दो हफ्ते में कानूनी तौर पर सुधार नहीं किया गया, या फिर शिक्षा विभाग इन प्राइवेट एकेडमी पर कार्रवाई नहीं करता है तो उनकी एसोसिएशन न्यायालय में जाकर इन अकादमियों के खिलाफ अपील दायर करेंगी. ताकि इस प्रकार की एकेडमी बच्चों का भविष्य खराब ना कर सकें

ये भी पढ़ें: हरियाणा में फर्जी एकेडमियों के खिलाफ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने खोला मोर्चा, कार्रवाई की मांग

गौरतलब है कि प्राइवेट अकादमियों में पढ़ने वाले बच्चे बड़ी संख्या में स्कूल बंक कर इन अकादमियों में पढ़ते हैं. जो शिक्षा विभाग के नियमानुसार नहीं है. ऐसे में प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन की यह मुहिम कानूनी लड़ाई के माध्यम से लंबी चलती नजर आ रही है.

भिवानी: प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन हरियाणा ने प्राइवेट अकादमियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. मामले में ताजा अपडेट ये है कि प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन ने शिक्षा विभाग को पत्र लिखा है. पत्र में RTI एक्ट 2021 के मुताबिक निर्धारित मापदंड पूरा ना करने वाली जितनी भी अकादमी हैं, उन्हें बंद किए जाने की मांग की गई है. जिसको लेकर अब भिवानी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ने 14 दिन के अंदर मान्यता लेने या उन्हें बंद किए जाने के आदेश दिए हैं.

बता दें कि अकेले जिला भिवानी में ऐसी 22 अकादमियों को प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन की शिकायत पर ये आदेश जारी किए गए हैं. मंगलवार को निजी स्कूल वेलफेयर एसोएिशसन हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष रामअवतार शर्मा ने जिला भिवानी में प्रेस वार्ता की. प्रेस वार्ता का आयोजन एसोसिएशन के बैनर तले किया गया. इस दौरान मीडिया के सामने RTI व अन्य दस्तावेज पेश किए गए.

वहीं, एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बगैर निर्धारित मापदंडों के चलने वाली प्राइवेट अकादमियों में बच्चे को किसी तरह की कोई सुविधा नहीं होती और ना ही अभिभावक प्रतियोगिता के फेर में आकर इन बच्चों को भेजते हैं. जिसके कारण बच्चा ज्यादा कुछ नहीं सीख पाता है और बच्चों के माता-पिता को फीस काफी ज्यादा चुकानी पड़ती है.

इसलिए उनकी एसोसिएशन की ये मांग है कि बच्चे के सर्वांगीण विकास ना होने को लेकर इन अकादमियों को बंद किया जाए. या फिर बच्चों के सर्वांगीण विकास का माहौल जल्द तैयार किया जाए. साथ ही उन्होंने कुछ निजी स्कूलों पर भी आरोप लगाया है कि बच्चों की एडमिशन स्कूल में करते हैं और बच्चे प्राइवेट एकेडमी में पढ़ते हैं. ऐसे में इस प्रकार के स्कूलों पर भी कार्रवाई की मांग की गई.

साथ ही एसोसिएशन ने दो हफ्ते का अल्टीमेटम दिया है कि अगर दो हफ्ते में कानूनी तौर पर सुधार नहीं किया गया, या फिर शिक्षा विभाग इन प्राइवेट एकेडमी पर कार्रवाई नहीं करता है तो उनकी एसोसिएशन न्यायालय में जाकर इन अकादमियों के खिलाफ अपील दायर करेंगी. ताकि इस प्रकार की एकेडमी बच्चों का भविष्य खराब ना कर सकें

ये भी पढ़ें: हरियाणा में फर्जी एकेडमियों के खिलाफ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने खोला मोर्चा, कार्रवाई की मांग

गौरतलब है कि प्राइवेट अकादमियों में पढ़ने वाले बच्चे बड़ी संख्या में स्कूल बंक कर इन अकादमियों में पढ़ते हैं. जो शिक्षा विभाग के नियमानुसार नहीं है. ऐसे में प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन की यह मुहिम कानूनी लड़ाई के माध्यम से लंबी चलती नजर आ रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.