भिवानी/जींद: हरियाणा सरकार की तरफ से करोना संक्रमण के चलते पहली से आठवीं तक के स्कूल 30 अप्रैल तक बंद करने का फैसला किया है. ऐसे में सरकार के फैसले के खिलाफ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने मोर्चा खोल दिया है.
ये पढ़ें- हरियाणा में स्कूल किए गए बंद, लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू लगाने पर सीएम का बड़ा बयान
भिवानी में आज राज्य स्तरीय मीटिंग में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने निर्णय लिया है कि 15 अप्रैल तक सरकार ने फैसला वापस नहीं लिया तो 15 अप्रैल को हर जिला मुख्यालय पर प्राइवेट स्कूलों की पीली बसें उपायुक्त कार्यालय में खड़ी करके चाबी उपायुक्त को सौंप दी जाएंगी.
प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रामअवतार शर्मा ने भिवानी में आयोजित प्राइवेट स्कूलों की राज्य स्तरीय मीटिंग को संबोधित करने के बाद पत्रकारों को बताया कि प्राइवेट स्कूलों को पहली से आठवीं कक्षाओं के लिए बंद किया जाने का एसोसिएशन विरोध करती है. उन्होंने कहा कि इन दिनों दाखिलों की प्रक्रिया चल रही है. ऐसे में सरकार प्राइवेट स्कूलों को बर्बाद कर देना चाहती है. इसके साथ ही 20 अप्रैल से शुरू होने वाली बोर्ड परीक्षाओं में प्राइवेट स्कूल सहयोग नहीं करेंगे.
ये भी पढ़ें- कल KMP एक्सप्रेस-वे 24 घंटे बंद रखेंगे किसान, पुलिस ने की इन रूटों का इस्तेमाल करने की अपील
प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने कहा कि 15 अप्रैल को उपायुक्त कार्यालय का प्राइवेट स्कूलों की बसों से घेराव किया जाएगा 16 अप्रैल को खंड शिक्षा अधिकारी व जिला शिक्षा अधिकारियों को प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन पदाधिकारी ताला लगाकर वहां धरना देंगे.
ये भी पढ़ें: फरीदाबाद: दो साल से नगर निगम ने नहीं भरा बिजली का बिल, करोड़ों रूपये बकाया, फिर भी कार्रवाई नहीं कर रहा है विभाग
19 अप्रैल को प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के भिवानी प्रदेश कार्यालय का घेराव करेगी. यदि फिर भी सरकार नहीं मानी तो 20 अप्रैल से होने वाले हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं के लिए प्राइवेट स्कूलों में बने सेंटरों पर शिक्षा बोर्ड अमले को नहीं घुसने दिया जाएगा.