भिवानी: हाल ही में रिलिज हुई फिल्म एबीसीडी को लेकर रोहतक में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में स्थानीय रेलवे कॉलोनी के रहने वाले प्रिंस रेमो ने अवार्ड शो का प्रथम प्राइज जीत कर जिले व प्रदेश का नाम रोशन किया है.
अवार्ड शो जीतने वाले प्रिंस रेमो ने बताया कि इस कार्यक्रम में कई राज्यों से लगभग 30 कलाकारों ने भाग लिया था, जिसमें उन्होंने प्रथम प्राइज प्राप्त किया है. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व प्रशिक्षक फिल्म के डारेक्टर रेमो डिसूजा को देते हुए कहा कि यह सब उनके मार्ग दर्शन का ही परिणाम है.
ये भी पढ़ें- पलवल के सूखे पड़े रजवाहों में जल्द छोड़ा जाएगा पानी, विभाग ने तैयार की योजना
उन्होंने बताया कि वे बॉलीवुड में पहुंच कर माता-पिता व जिले का नाम रोशन करना चाहते हैं. प्रिंस रेमो का भिवानी पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया. लोगों ने उनकी जीत पर जमकर बधाई दी.