भिवानी: हरियाणा के भिवानी जिले के गांव सुई में 17 नवंबर को देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का दौरा करने वाले हैं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गांव की खूबियों की वजह से वहां दौरा करेंगे. बता दें कि भिवानी का गांव सुई एक शहर के तर्ज पर बसाया गया है. इस छोटे से गांव में हर गली और सड़क पक्की है. यहां छोटे-बड़े आठ पार्क और 500 लोगों की बैठने की क्षमता वाला ऑडिटॉरियम है.
बता दें कि आदर्श गांव सुई शहर की तर्ज पर बसा हुआ है. इसका विकास खुद ग्रामीणों ने मिलकर किया है, जिसका नतीजा ये है कि इस गांव में ट्यूरिस्ट आने लगे हैं. जानकारी के मुताबिक इस गांव की तस्वीर बदलने में गांव के ही ग्रामीण श्रीकिशन जिंदल की अहम भूमिका है, जिन्होंने इस गांव को ऐसा बनाने के लिए करीब 50 करोड़ रुपये खर्च किए हैं.
ये भी पढ़ें- हर तरह की सुविधाओं से लैस है अंबाला का आदर्श बाड़ा गांव, शहरों को दे रहा टक्कर
क्यों खास है ये गांव: इस गांव में छोटे-बड़े आठ पार्क है. गांव के सरकारी स्कूल में साईंस लैब, कम्प्यूटर लैब और 500 बच्चों के एक साथ पढ़ने के लिए बड़ी लाईब्रेरी, सीएचसी सैंटर और पशु चिकित्सालय, शहीद पार्क, आठ एकड़ में हर्बल पार्क, 500 लोगों के बैठने की क्षमता का इन्डोर ऑडिटोरियम, आऊट और इंडोर खेल स्टेडियम के अलावा छह: एकड़ में एक झील बनी हुई है, जिसमें बाहर आने वाले लोगों के लिए नौकायान, रेस्ट रूम, झूले लगे हुए हैं.
गांव के तीन तालाबों का भी नवीनीकरण किया गया है. गांव की सभी गलियों को सीमेंट के ब्लॉकों से पक्का किया गया है. गांव में कॉलेज बनाने और पीने के पानी के लिए बड़े स्तर के आरओ को स्थापित करने की प्रक्रिया अभी अंतिम चरण में है. गांव में ही बिजली की उचित व्यवस्था के लिए 40 किलोवॉट का सौलर पैनल भी लगाया गया है.
अब 17 नवंबर को गांव सुई में हुए विकास कार्यो को जनता को समर्पित करने के लिए महामहीम राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद पहुंचेंगे. इसी की तैयारियों को लेकर आज भिवानी के उपायुक्त सहित प्रशासनिक अमले ने गांव सुई में हुए विकास कार्यो का आज जायजा लिया. इस बारे में सीआईडी के डीएसपी आजाद सिंह ढ़ांडा ने बताया कि महामहीम राष्ट्रपति के आगमन की सूचना के लिए आज प्रशासनिक अमला गांव के विकास कार्यो का जायजा लेने पहुंचा था. जिसमें गांव में हुए विकास कार्यो और राष्ट्रपति के आगमन पर की जाने वाली संभावित तैयारियों का आज निरीक्षण किया गया है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App