भिवानी: जिले में एचटेट की परीक्षा करवाने के लिए प्रशासन और बोर्ड के अधिकारी पुरी तरह से मुस्तैदी दिखा रहे हैं. प्रशासन ने पेपर को सही तरह संपन्न करवाने के लिए हर तरह के इंतजाम कर रखे हैं. एक ओर परीक्षा केंद्रों के बाहर जहां धारा 144 लगी हुई है वहीं परीक्षा केंद्र के अंदर सीसीटीवी से निगरानी रखी जा रही है. प्रश्नपत्र की उत्तर कुंजी 19 नवंबर को वेबसाइट पर अपलोड होगी. वहीं बोर्ड रिजल्ट को 1 जनवरी तक जारी कर देगा.
लेवल 2 और लेवल 3 की परीक्षा की जा रही है आयोजित
बोर्ड के चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि आज बोर्ड लेवल 2 और लेवल 3 की परीक्षा आयोजित करा रहा है. उन्होंने बताया कि कल यानी 16 नवंबर को लेवल 3 की परीक्षा आयोजित की गई थी और आज लेवल 2 और लेवल 3 दोनों की परीक्षा आयोजित की जा रही है.
परीक्षा को लेकर सतर्क है प्रशासन
एचटेट की परीक्षा में कहीं कोई गड़बड़ी ना हो इसके लिए प्रशासन पुरी तरह से सतर्क है. इस बारे में बताते हुए बोर्ड के चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने कहा कि प्रशासन और बोर्ड परीक्षा को सही तरह से करवाने के लिए प्रतिबद्ध है.
इसलिए सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी से निगरानी रखी जा रही है ताकि कहीं से कोई गड़बड़ी ना हो. उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्र के अंदर ही नहीं बाहर भी निगरानी रखी जा रही है. इसके लिए परीक्षा केंद्रों के बाहर धारा 144 लगाई गई है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पार्याप्त मात्रा में पुलिस की भी व्यवस्था की गई है.
19 नवंबर को वेबसाइट पर अपलोड होगी उत्तर कुंजी
चेयरमैन जगबीर सिंह ने बताया कि 19 नवंबर को बोर्ड अपनी बेवसाइट पर उत्तर कुंजी डाल देगा. उन्होंने यह भी बताया कि बोर्ड परीक्षा का परिणाम 1 जनवरी तक वेबसाइट पर अपलोड कर देगा.
वहीं बोर्ड द्वारा हरियाणा पात्रता परीक्षा का आयोजन अपने गृह जिले में आयोजित करवाने से परिक्षार्थीयों में खुशी का माहौल है. परिक्षार्थीयों ने बताया कि अपने जिले में परीक्षा का आयोजन से उन्हें कहीं आने जाने की आवश्यकता नहीं है, जिसके कारण उन्हें परीक्षा देने में आसानी हो रही है.
इसे भी पढ़ें: कड़ी सुरक्षा के बीच हुई HTET की परीक्षा, इस दिन आ सकता है रिजल्ट