ETV Bharat / state

हरियाणा में कोरोना से ठीक हुए मरीजों के लिए उमंग ओपीडी शुरू, जानें क्या है खासियत

author img

By

Published : May 27, 2021, 4:38 PM IST

हरियाणा में कोरोना से ठीक हुए मरीजों के लिए उमंग ओपीडी की शुरुआत की गई है. इस ओपीडी का मकसद कोरोना से उबरने के बाद मरीजों को हर तरह की सहायता मुहैया कराना है.

umang opd start bhiwani
हरियाणा में कोरोना से ठीक हुए मरीजों के लिए उमंग ओपीडी शुरू

भिवानी: हरियाणा में कोरोना से ठीक हो चुके लोगों के लिए उमंग ओपीडी खोली गई हैं. ये ओपीडी राज्‍य के सभी सरकारी और बड़े अस्‍पतालों में शुरू की गई हैं. इसका मकसद कोरोना से उबरने के बाद मरीजों को हर तरह की सहायता मुहैया कराना है.

इसकी के तहत भिवानी के चौधरी बंसीलाल सामान्य अस्पताल में भी कोरोना से ठीक हुए लोगों के लिए उमंड ओपीडी की शुरुआत की गई. भिवानी की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सपना गहलावत ने बताया कि उमंग ओपीडी में कोरोना से ठीक हुए मरीजों को आने वाली समस्याओं को दूर किया जाएगा. उमंग ओपीडी में अनुभव चिकित्सकों की ड्यूटी रहेगी.

हरियाणा में कोरोना से ठीक हुए मरीजों के लिए उमंग ओपीडी शुरू, जानें क्या है खासियत

सीएमओ ने बताया कि हरियाणा के हर जिले में उमंग ओपीडी की शुरुआत की गई है. यहां लोगों की काउंसलिंग की जाएगी ताकि उनका मनोबल बढ़ाया जा सके. डॉक्टर सपना ने कहा कि कोरोना के बाद भी कई मरीजों को बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. जिनसे निजात दिलाने के लिए इस सेंटर को खोला गया है.

ये भी पढ़िए: पलवल में निजी अस्पताल कर रहे मनमानी! वीडियो वायरल हुआ तो उपायुक्त ने दिए जांच के आदेश

इसके साथ ही सीएमओ ने ये भी बताया कि इस सेंटर में अनुभवी चिकित्सकों की टीमों को तैनात किया गया है और सेंटर की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने और इसका लाभ लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.

ये भी पढ़िए: हरियाणा में 'उमंग' नाम से बनाए जाएंगे पोस्ट कोविड केयर सेंटर- अनिल विज

उमंग ओपीडी में आने वाले मरीजों की किस प्रकार से सहायता की गई है. इसका रिकॉर्ड बनाने के लिए बकायदा विभाग की तरफ से बुकलेट भी छपाई गई है. इस बुकलेट में मरीज का सारा रिकॉर्ड दर्ज होगा और रिकॉर्ड के बाद मरीज को चिकित्सक की तरफ से क्या-क्या ट्रीटमेंट दिया गया, उस ट्रीटमेंट का मरीज को कितना फायदा हुआ इस बात को भी लिखना जरूरी होगा.

भिवानी: हरियाणा में कोरोना से ठीक हो चुके लोगों के लिए उमंग ओपीडी खोली गई हैं. ये ओपीडी राज्‍य के सभी सरकारी और बड़े अस्‍पतालों में शुरू की गई हैं. इसका मकसद कोरोना से उबरने के बाद मरीजों को हर तरह की सहायता मुहैया कराना है.

इसकी के तहत भिवानी के चौधरी बंसीलाल सामान्य अस्पताल में भी कोरोना से ठीक हुए लोगों के लिए उमंड ओपीडी की शुरुआत की गई. भिवानी की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सपना गहलावत ने बताया कि उमंग ओपीडी में कोरोना से ठीक हुए मरीजों को आने वाली समस्याओं को दूर किया जाएगा. उमंग ओपीडी में अनुभव चिकित्सकों की ड्यूटी रहेगी.

हरियाणा में कोरोना से ठीक हुए मरीजों के लिए उमंग ओपीडी शुरू, जानें क्या है खासियत

सीएमओ ने बताया कि हरियाणा के हर जिले में उमंग ओपीडी की शुरुआत की गई है. यहां लोगों की काउंसलिंग की जाएगी ताकि उनका मनोबल बढ़ाया जा सके. डॉक्टर सपना ने कहा कि कोरोना के बाद भी कई मरीजों को बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. जिनसे निजात दिलाने के लिए इस सेंटर को खोला गया है.

ये भी पढ़िए: पलवल में निजी अस्पताल कर रहे मनमानी! वीडियो वायरल हुआ तो उपायुक्त ने दिए जांच के आदेश

इसके साथ ही सीएमओ ने ये भी बताया कि इस सेंटर में अनुभवी चिकित्सकों की टीमों को तैनात किया गया है और सेंटर की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने और इसका लाभ लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.

ये भी पढ़िए: हरियाणा में 'उमंग' नाम से बनाए जाएंगे पोस्ट कोविड केयर सेंटर- अनिल विज

उमंग ओपीडी में आने वाले मरीजों की किस प्रकार से सहायता की गई है. इसका रिकॉर्ड बनाने के लिए बकायदा विभाग की तरफ से बुकलेट भी छपाई गई है. इस बुकलेट में मरीज का सारा रिकॉर्ड दर्ज होगा और रिकॉर्ड के बाद मरीज को चिकित्सक की तरफ से क्या-क्या ट्रीटमेंट दिया गया, उस ट्रीटमेंट का मरीज को कितना फायदा हुआ इस बात को भी लिखना जरूरी होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.