भिवानी: कुछ समय पहले देश मे बेशक नई ट्रैफिक पॉलिसी आने के बाद हाहाकार मचा था, लेकिन अब उसके सुखद परिणाम आने लगे है. ट्रैफिक पुलिस का मानना है कि नई पॉलिसी के बाद सभी अपने ट्रैफिक के कागज साथ रखने लगे हैं और साथ ही दोपहिया वाहन चालक हेल्मेट का प्रयोग करने लगे हैं. वहीं सीट बेल्ट का प्रयोग भी होने लगा है.
पॉलिसी को लेकर राजनीति भी खूब हुई
केंद्र सरकार ने नई ट्रैफिक पॉलिसी जारी की थी. इस पॉलिसी के बाद देश भर में हाहाकार मच गया था. चालान भी बड़ी-बड़ी रकम के होने लगे थे. इसका मुद्दा भी बेशक चुनाव में खूब उछला था. इस मुद्दे के उछलने के बाद बीजेपी के अलावा अन्य दलों ने इसे खूब भुनाने का प्रयास किया था. यहां तक कहा गया था कि अगर उनकी राज्य में सरकार आती है तो वे अपने राज्य में इस पॉलिसी को लागू नहीं होने देंगे. मामला खूब उछाला भी. कई राज्यों ने तो जनता के आक्रोश को देखते हुए इस पॉलिसी को लागू नहीं किया, लेकिन हरियाणा सरकार ने केंद्र से साथ चलते हुए इस पॉलिसी को बनाए रखा.
जागरूक हुए लोग- पुलिस
इस नियम के प्रभाव के बारे में जब भिवानी ट्रैफिक पुलिस के सब इंस्पेक्टर राय सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अब दुर्घटनाओं में कमी आई है. उन्होंने यह भी बताया कि लोग नियमों का पालन भी करने लगे हैं और तो और ज्यादा चालान भी इसलिए नहीं हो रहे हैं.
ये पढ़ें- फरीदाबाद में सामान्य से 8 गुना ज्यादा प्रदूषण, आज सुबह 6 बजे तक 441 एक्यूआई दर्ज
लोग अब कागजात भी अपने पास रखने लगे हैं- पुलिस
दोपहिया वाहन पर हेलमेट का प्रयोग कर रहे हैं. वहीं चारपहिया वाहन चालक सीट बेल्ट का प्रयोग भी कर रहे हैं. अब आम जन भी सरकार की इस पॉलिसी को अपना चुकी है. ये पॉलिसी बेशक महंगी है, लेकिन अब लोग चालान के डर से कागज भी पूरे रखने लगे हैं.