भिवानी: शिक्षा हो या खेल का मैदान हरियाणा के लड़के लड़कियों ने हमेशा देश का नाम ऊंचा किया है. बैंकॉक में हुई एशियन चैंपियनशिप के मुक्केबाजी मुकाबले में भिवानी की लड़की पूजा बोहरा ने परचम लहराया है. पूजा बोहरा ने 81 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीता है.
मुक्केबाज पूजा बोहरा ने बताया कि 17 अप्रैल से 26 अप्रैल तक बैंकॉक में हुई प्रतियोगिता में वर्ल्ड चैंपियन रही चाइना की वांग लेना को हराकर 81 किलो वर्ग भार वर्ग में गोल्ड मेडल प्राप्त करने से वो बहुत खुश हैं. पूजा ने कहा कि मेरा का लक्ष्य 2020 में टोक्यो में होने वाले ओलंपिक में देश के लिए मेडल लाना है.
वहीं पूजा बोहरा के कोच और द्रोणाचार्य अवॉर्डी संजय चौहान ने बताया कि 81 किलोग्राम भारवर्ग में एशियन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल लाने वाली पहली मुक्केबाज के रूप में पूजा बोहरा ने अपना नाम दर्ज किया है.
साथ ही उन्होंने बताया कि रियो ओलंपिक क्वालीफाई मुकाबले के लिए अपना भार कम करके 75 किलोग्राम वर्ग में हिस्सा लेंगे, क्योंकि ओलंपिक महिला मुक्केबाजी में 81 किलोग्राम भार वर्ग को नहीं रखा गया है. उन्होंने उम्मीद जताई कि बॉक्सिंग में महिला मुक्केबाज देश के लिए मेडल लाने का काम पूजा ही करेगी.