ETV Bharat / state

नकली नोटों का कारोबारी चढ़ा पुलिस के हत्थे, 4.33 लाख के नकली नोट बरामद

author img

By

Published : Aug 3, 2019, 9:01 PM IST

भिवानी के बवानीखेड़ा में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नकली नोटों के कारोबारी को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से पुलिस ने 4 लाख 33 हजार के नकली नोट बरामद किए हैं.

नकली नोटों का कारोबारी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

भिवानी: पुलिस ने कस्बा बवानी खेड़ा के बस स्टैंड पर छापा मारकर नकली नोटों का कारोबार करने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी के पास से पुलिस ने 100-100 के नोटों की 44 गड्डीयां बरामद की हैं. आरोपी युवक इन नोटों को बाजार में चलाने के लिए 20 गड्डियों के दोनों ओर 100-100 के असली और 24 गड्डियों के एक तरफ 100-100 के असली नोट लगाए हुए था. गड्डियों में असली नोटों के बीच नोटनुमा कागज छिपाए हुए थे.

बवानीखेड़ा पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि गांव जमालपुर का एक व्यक्ति नकली नोटों का कारोबार करता है. सूचना देने वाले ने पुलिस को बताया कि इस समय नकली नोटों का कारोबार करने वाला युवक नकली नोटों से भरा बैग लेकर कस्बा बवानीखेड़ा के बस स्टैंड पर खड़ा है. इस सूचना के आधार पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और युवक को भारी नगदी के साथ गिरफ्तार किया.

क्लिक कर देखें वीडियो

एएसआई वीरेंद्र ने बताया कि जांच के दौरान आरोपित की गड्डीयों में से असली नोटों के 6400 रुपये और चार लाख 33 हजार रुपये के नकली नोट बरामद किए गए है. आरोपी युवक नकली नोटों को हांसी स्थित एक प्रिंटिंग प्रेस से छपवाकर बाजार में चलाने का कार्य करता था. पुलिस के मुताबिक आरोपी मुकेश के साथ इस कारोबार में दो अन्य युवक भी शामिल हैं, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

भिवानी: पुलिस ने कस्बा बवानी खेड़ा के बस स्टैंड पर छापा मारकर नकली नोटों का कारोबार करने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी के पास से पुलिस ने 100-100 के नोटों की 44 गड्डीयां बरामद की हैं. आरोपी युवक इन नोटों को बाजार में चलाने के लिए 20 गड्डियों के दोनों ओर 100-100 के असली और 24 गड्डियों के एक तरफ 100-100 के असली नोट लगाए हुए था. गड्डियों में असली नोटों के बीच नोटनुमा कागज छिपाए हुए थे.

बवानीखेड़ा पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि गांव जमालपुर का एक व्यक्ति नकली नोटों का कारोबार करता है. सूचना देने वाले ने पुलिस को बताया कि इस समय नकली नोटों का कारोबार करने वाला युवक नकली नोटों से भरा बैग लेकर कस्बा बवानीखेड़ा के बस स्टैंड पर खड़ा है. इस सूचना के आधार पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और युवक को भारी नगदी के साथ गिरफ्तार किया.

क्लिक कर देखें वीडियो

एएसआई वीरेंद्र ने बताया कि जांच के दौरान आरोपित की गड्डीयों में से असली नोटों के 6400 रुपये और चार लाख 33 हजार रुपये के नकली नोट बरामद किए गए है. आरोपी युवक नकली नोटों को हांसी स्थित एक प्रिंटिंग प्रेस से छपवाकर बाजार में चलाने का कार्य करता था. पुलिस के मुताबिक आरोपी मुकेश के साथ इस कारोबार में दो अन्य युवक भी शामिल हैं, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Intro:रिपोर्ट इन्द्रवेश दुहन भिवानी
दिनांक 3 अगस्त।
100-100 के नकली नाटों की 44 गड्डियों सहित गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार
4 लाख 33 हजार रूपये के नकली नोट बरामद
भिवानी जिला के कस्बा बवानीखेड़ा पुलिस ने कस्बा बवानीखेड़ा के बस स्टैंड पर छापा मारकर नकली नोट के कारोबार करने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपित के कब्जा से पुलिस ने 100-100 के नोटों की 44 गड्डीयां बरामद की हैं। गिरफ्तार किए गए गिरोह के सदस्य ने इन नोटों को बाजार में चलाने के लिए 20 गड्डियों के दोनों ओर 100-100 के असली व 24 गड्डियों के एक तरफ 100-100 के असली नोट लगाए हुए थे। गड्डियों में असली नोटों के बीच नोटनुमा कागज छिपाए हुए थे।
Body: जानकारी के मुताबिक स्थानीय पुलिस की टीम को सूचना मिली कि गांव जमालपुर निवासी एक व्यक्ति नकली नोटों के कारोबार में लगा हुआ हैं। शनिवार को भी वह नकली नोटों से भरा बैग लेकर कस्बा बवानीखेड़ा के बस स्टैंड पर पहुंचा हैं। इस सूचना के आधार पर टीम मौके पर पहुंची। टीम के मौके पर पहुंचने पर उन्होंने पाया कि कस्बा बवानीखेड़ा के बस स्टैंड पर एक व्यक्ति काला बैग लिए हुए खड़ा है। पुलिस की टीम ने उक्त व्यक्ति के पते के बारे में पूछा तो उसने बताया कि वह गांव जमालपुर का रहने वाला है तथा उसक नाम मुकेश उर्फ करेलिया है। पुलिस की टीम ने इसके बाद उसके बैग के बारे में पूछा तो उक्त व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि बैग में जरूरी कागजाद रखे हुए हैं। जब पुलिस ने आरोपी के बैग की तलाशी लेनी चाही तो वह आनाकानी करने लगा। इस पर पुलिस का शक और बढ़ गया और उन्होंने बैग की तलाश ली तो बैग में 100-100 के नोटों की 44 गड्डियां पाई गई। पुलिस ने जब इन गड्डियों की जांच की तो पाय कि 20 गड्डियों के दोनों ओर आरोपित ने 100-100 रूपये के असली नोट व 24 गड्डियों के एक ओर असली नोट लगाए हुए थे।
Conclusion: एएसआई विरेंद्र ने बताया कि जांच के दौरान आरोपित की गड्डियों में से असली नोटों के 6400 रूपये व चार लाख 33 हजार रूपये के नोट नकली पाए गए। कार्यवाहक थाना प्रभारी मनीराम ने बताया कि आरोपित इन नकली नोटों को हांसी स्थित एक प्रिंटिंग प्रैस से छपवाकर बाजार में चलाने का कार्य करता था। यह पिछले काफी दिनों से इस अवैध कारोबार में लगा हुआ था। उन्होंने बताया कि इस अवैध कारोबार में मुकेश के साथ दो अन्य युवक भी लगे हुए हैं। उन्होंने बताया कि आरोपित मुकेश को नकली नोटों के साथ गिरफ्तार कर लिया है। जबकि इस मामले में नामजद अन्य दो युवकों के बारे में पूछताछ की जाएगी और उन्हे भी शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आरोपित से इस बारे में ओर अधिक पूछताछ के लिए जिला अदालत से रिमांड भी लिया जाएगा, ताकि इस अवैध कारोबार का पूरी तरह से पर्दाफाश हो सकें। उन्होंने बताया कि आरोपित मुकेश उर्फ करेलिया के खिलाफ नकली नोटों के मामले में ही भिवानी तथा तोशाम थाने में भी पहले मामले दर्ज है।
बाईट : एएसआई विरेंद्र।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.