भिवानी: बवानीखेड़ा पुलिस को कई दिन से देवा गैंग की तलाश थी. जिसमें पुलिस को कामयाबी हासिल हुई है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर तोशाम रोड से देवा गैंग के मुखिया अशोक उर्फ मुग्गा सहित 2 युवकों को गिरफ्तार किया है.
देवा गैंग के मुखिया अशोक उर्फ मुग्गा पर पहले भी मारपीट सहित कई मामले दर्ज हैं. जिसकी गिरफ्तारी को लेकर बवानीखेड़ा पुलिस लगातार छानबीन में जुटी हुई थी.
बता दें कि देवा गैंग के मुखिया ने 11 सितम्बर को गांव बलियाली में ही एक युवक पर जानलेवा हमला किया गया था. हमले में घायल युवक जितेंद्र का रोहतक के पीजीआई में इलाज चला रहा है.
देवा गैंग के खिलाफ दर्ज किए गए मामले को लेकर पुलिस छानबीन कर रही थी और आरोपियों की गिरफ्तारी के भी प्रयास किए जा रहे थे. वहीं गुप्त सूचना के आधार पर बीती रात बवानीखेड़ा पुलिस ने देवा गैंग के मुखिया सहित 2 युवकों को गिरफ्तार किया है.
गैंग के खिलाफ कई मामले हैं दर्ज
इस बारे में बवानीखेड़ा थाना प्रभारी श्रीभगवान ने बताया कि गांव बलियाली में देवा गैंग का एक ग्रुप बना हुआ है. जो कि आपराधिक वारदातों को अंजाम देता है.
पहले से भी देवा गैंग के खिलाफ कई मामले दर्ज है. 11 सितम्बर को देवा गैंग के 5-6 युवकों ने गांव बलियाली के एक जितेंद्र नामक युवक पर जानलेवा हमला करने के बाद ये आरोपी फरार हो गए. हमले के बाद में घायल युवक का रोहतक पीजीआई में इलाज चल रहा है.
फरार आरोपी जल्द होगा गिरफ्तार
मामले की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि देवा गैंग किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. इसी सूचना के आधार पर तोशाम रोड से देवा गैंग के मुखिया अशोक उर्फ मुग्गा के साथ 2 युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए देवा गैंग का मुखिया अशोक उर्फ मुग्गा है और इससे मामले का एक आरोपी अभी फरार है. जिसकी गिरफ्तारी भी जल्द कर ली जाएगी.
ये भी पढ़े- गुरुग्राम: भोंडसी के जैन फार्म हाउस में अवैध रूप से पार्टी कर रहे 6 युवक गिरफ्तार