ETV Bharat / state

भिवानी में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 36 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार - भिवानी पुलिस ने पकड़े लोग

भिवानी में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 36 लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. पुलिस ने अबतक इस दौरान करीब 1234 वाहनों के चालान भी काटे हैं. वहीं 9 के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है. पढ़ें पूरी खबर

violating lockdown in bhiwani
violating lockdown in bhiwani
author img

By

Published : Apr 5, 2020, 4:12 PM IST

भिवानी: कोविड-19 महामारी की रोकथाम को लेकर लागू किए गए लॉकडाउन के दौरान पुलिस की ओर से लगातार ठोस कार्रवाई की जा रही है. पुलिस पूरे भिवानी जिले में नाके लगाकर वाहनों की चैकिंग कर रहीहै. भिवानी में अबतक पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 36 लोगों को गिरफ्तार किया.

लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर कार्रवाई

उल्लेखनीय है कि कोविड-19 महामारी संक्रमण को रोकने के लिए सरकार की ओर से जिले के सभी नाकों पर पुलिस की तैनाती की गई है. बार-बार नागरिकों से अपने घरों में ही रहने का अनुरोध किया जा रहा है, लेकिन फिर कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो बिना किसी कारण से बाहर निकल रहे हैं.

पुलिस अधीक्षक संगीता कालिया के सख्त निर्देश पर ऐसे लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. जगह-जगह ने नाके लगाए गए हैं. वाहनों की चैकिंग की जा रही हैं. चैकिंग के दौरान बिना किसी कारण से घर से बाहर निकलने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमें भी दर्ज किए जा रहे हैं और वाहन भी इंपाउंड किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:- हरियाणा पुलिस ने तबलीगी जमात से जुड़े 1300 लोगों को किया ट्रेस

पुलिस प्रवक्ता से मिली जानकारी के अनुसार लॉकडाउन की अवधि में 1234 वाहनों के चालान काटे गए हैं. 139 वाहनों को जब्त किया गया है. छह लाख 76 हजार 800 रुपये का जुर्माना लगाया जा चुका है. 14 लोगों के विरूद्ध मामले दर्ज किए गए हैं. लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर नौ एफआईआर दर्ज हुई है. वहीं दो लोगों पर क्वारेंटाइन का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की गई है.

भिवानी: कोविड-19 महामारी की रोकथाम को लेकर लागू किए गए लॉकडाउन के दौरान पुलिस की ओर से लगातार ठोस कार्रवाई की जा रही है. पुलिस पूरे भिवानी जिले में नाके लगाकर वाहनों की चैकिंग कर रहीहै. भिवानी में अबतक पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 36 लोगों को गिरफ्तार किया.

लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर कार्रवाई

उल्लेखनीय है कि कोविड-19 महामारी संक्रमण को रोकने के लिए सरकार की ओर से जिले के सभी नाकों पर पुलिस की तैनाती की गई है. बार-बार नागरिकों से अपने घरों में ही रहने का अनुरोध किया जा रहा है, लेकिन फिर कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो बिना किसी कारण से बाहर निकल रहे हैं.

पुलिस अधीक्षक संगीता कालिया के सख्त निर्देश पर ऐसे लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. जगह-जगह ने नाके लगाए गए हैं. वाहनों की चैकिंग की जा रही हैं. चैकिंग के दौरान बिना किसी कारण से घर से बाहर निकलने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमें भी दर्ज किए जा रहे हैं और वाहन भी इंपाउंड किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:- हरियाणा पुलिस ने तबलीगी जमात से जुड़े 1300 लोगों को किया ट्रेस

पुलिस प्रवक्ता से मिली जानकारी के अनुसार लॉकडाउन की अवधि में 1234 वाहनों के चालान काटे गए हैं. 139 वाहनों को जब्त किया गया है. छह लाख 76 हजार 800 रुपये का जुर्माना लगाया जा चुका है. 14 लोगों के विरूद्ध मामले दर्ज किए गए हैं. लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर नौ एफआईआर दर्ज हुई है. वहीं दो लोगों पर क्वारेंटाइन का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.