भिवानी: मिनी क्यूबा भिवानी के मुक्केबाजों ने राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में पदक जीतकर यह साबित किया है कि भिवानी की माटी खिलाड़ियों को पैदा करने के लिए जानी जाती है. इसी कड़ी में अब 28 फरवरी से 2 मार्च तक जयपुर में आयोजित हुई दूसरी एलाईट मैंस नोर्थ जोन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में 48 किलोग्राम भार वर्ग में स्थानीय हालुवास गेट निवासी नवीन ने स्वर्ण पदक जीता है. नवीन ने अपने जिले व प्रदेश का नाम रोशन किया है.
पदक विजेता खिलाड़ी का शुक्रवार को खेल प्रेमियों ने भव्य स्वागत किया. इस दौरान मुक्केबाज नवीन का भिवानी में विजय जुलूस निकाला गया. विजय जुलूस साईं खेल छात्रावास भिवानी से शुरू हुआ था. नवीन को खुले वाहन में बैठा कर ले जाया गया. इस दौरान खेल प्रेमियों द्वारा उन्हें फूल-मालाओं से लाद दिया गया. विजय जुलूस शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए हालुवास गेट पहुंचा.
इस दौरान जमकर रंग गुलाल उड़ाया गया एवं नाचते हुए उन्हें हालुवास गेट स्थित उनके आवास तक ले जाया गया. इस मौके पर द्रोणाचार्य अवॉर्डी कोच महावीर ने नवीन की तारीफ करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. इस दौरान साईं के इंचार्ज कुलदीप सिंह ने कहा मिनी क्यूबा के मुक्केबाजों ने विश्व भर में जिले की अलग पहचान स्थापित की है.
पढ़ें: खेलो इंडिया में हरियाणा हॉकी टीम ने जीता कांस्य पदक
उन्होंने कहा कि भिवानी की माटी ने राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के अनेक खिलाड़ियों को पैदा किया है, जो कि देश को गौरवांवित करने का काम करते हैं. नवीन के पिता कामरेड राजकुमार ने बेटे की इस उपलब्धि पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह नवीन और उनके कोच की मेहनत का परिणाम है. नवीन अपनी मेहनत और कोच के मार्गदर्शन में सफलता प्राप्त कर रहा है. नवीन जैसे बेटे का पिता होना उनके लिए गर्व की बात है.