भिवानी: हरियाणा में ग्रीन कवर बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार ने पौधारोपण कार्यक्रम चलाया हुआ है. इस बीच पर्यावरण संरक्षण को लेकर विधायक घनश्याम सर्राफ ने नई पहल शुरू की है. भिवानी जिले में पौधारोपण कार्यक्रम की शुरूआत 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के मौके पर की जाएगी.
इस अभियान के तहत भिवानी-महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र में करीब एक लाख पौधे शहर और गांव में लगाए जाएंगे. इस दौरान शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर शिरकत करेंगे. भिवानी स्थित बाग कोठी मे गुरुवार को विधायक घनश्याम सर्राफ ने बताया कि पर्यावरण का संरक्षण हम सब नागरिकों की जिम्मेदारी बनती है.
उन्होंने कहा कि शुद्ध हवा के बिना हमारा जीवन संभव नहीं है. ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति को अपने घर आंगन या आसपास परिवेश में पौधारोपण जरूर करना चाहिए़. पौधारोपण के साथ उसका संरक्षण भी जरूरी है. उन्होंने बताया कि संरक्षण के लिए हम गांव में पांच पौधों की जिम्मेदारी प्रत्येक परिवार को सौंपेंगे. जिससे पौधों की वृद्धि में रुकावट ना हो सके.
इस दौरान उन्होंने ये भी बताया कि अभियान के तहत शहर और गांव में हजारों पौधे लगाए जाएंगे. इसके लिए हमने कायला, नौरंगा, फुलपुरा, मधमाधवी पांच जगह चिह्नित की गई है. उन्होंने ये भी बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत पांच सितंबर को शिक्षा मंत्री और पाल गुर्जर सांगा गांव में वृक्षारोपण करके होगी.
ये भी पढ़ें- कोविड केयर सेंटर में मरीजों का बुरा हाल, नहीं मिल रही सुविधाएं