ETV Bharat / state

भिवानी: बर्खास्त शारीरिक शिक्षकों को मिला श्योराण चौरासी खाप व पंचायत का समर्थन - भिवानी शारीरिक शिक्षक प्रदर्शन

प्रदेश में निकाले गए शारीरिक शिक्षकों का सरकार के खिलाफ प्रदर्शन जारी है. भिवानी में इन शिक्षकों को खाप पंचायतों और कर्मचारी संगठनों ने समर्थन देकर सरकार से इनकी बहाली की मांग की है.

Physical teacher protest in bhiwani
Physical teacher protest in bhiwani
author img

By

Published : Jun 25, 2020, 6:56 PM IST

भिवानी: जिले में शारीरिक शिक्षक अपनी बहाली की मांग को लेकर अनशन पर बैठे हैं. इन शिक्षकों का अनशन लघु सचिवालय के बाहर चल रहा है. अब इन शिक्षकों को खाप पंचायतों, सामाजिक संगठनों और कर्मचारी संगठनों ने समर्थन दिया है.

भीख मांगने को मजबूर शिक्षक

इस दौरान सभी ने सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए रोष प्रकट किया. क्रमिक अनशन आज 11वां दिन था. इतना ही नहीं अपनी बदहाल स्थिति को बताने के लिए शारीरिक शिक्षकों ने अपने हाथों में कटोरा लेकर जनता से भीख भी मांगी. श्योराण खाप चौरासी, ग्राम पंचायत ढिगावा जाटान, धारणवास खण्ड कैरू, सिधंवा बहल, अलखपुरा बुवानीखेड़ा, सिवाना बुवानीखेड़ा, आदर्श गांव तालू, ग्राम युवा विकास मण्डल पाजू, शिक्षा विभाग से सम्बंधित सभी कर्मचारी संगठनों ने समर्थन दिया.

खाप पंचायत ने दिया समर्थन

धरने को सम्बोधित करते हुए हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति के राज्य प्रधान धर्मेंद्र पहलवान और जिला प्रधान दिलबाग जांगड़ा ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने शारीरिक शिक्षकों का उत्पीड़न कर रही है.

ये है पूरा मामला

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद 1983 में नियुक्त शारीरिक शिक्षकों की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं. इसे लेकर ये सरकार से कह रहे हैं कि वो अपनी विधायी शक्तियों का इस्तेमाल कर इनकी सेवाएं बहाल करें. इस मामले में शारीरिक शिक्षक कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल से भी मिल चुके हैं.

ये भी पढ़ें- प्राइवेट अस्पतालों की मनमानी पर लगेगी लगाम! तय होने जा रहा है कोरोना इलाज का खर्चा

बर्खास्त शारीरिक शिक्षकों ने दी चेतावनी

उन्होंने कहा कि शिक्षक लगातार अपनी मांग को लेकर अड़े हुए हैं, लेकिन सरकार उनकी मांगों की तरफ ध्यान नहीं दे रही है. उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर समय रहते सरकार ने 1983 शारीरिक शिक्षकों को बहाल नहीं किया तो वे सभी के साथ मिलकर बड़ा आंदोलन करेंगे.

भिवानी: जिले में शारीरिक शिक्षक अपनी बहाली की मांग को लेकर अनशन पर बैठे हैं. इन शिक्षकों का अनशन लघु सचिवालय के बाहर चल रहा है. अब इन शिक्षकों को खाप पंचायतों, सामाजिक संगठनों और कर्मचारी संगठनों ने समर्थन दिया है.

भीख मांगने को मजबूर शिक्षक

इस दौरान सभी ने सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए रोष प्रकट किया. क्रमिक अनशन आज 11वां दिन था. इतना ही नहीं अपनी बदहाल स्थिति को बताने के लिए शारीरिक शिक्षकों ने अपने हाथों में कटोरा लेकर जनता से भीख भी मांगी. श्योराण खाप चौरासी, ग्राम पंचायत ढिगावा जाटान, धारणवास खण्ड कैरू, सिधंवा बहल, अलखपुरा बुवानीखेड़ा, सिवाना बुवानीखेड़ा, आदर्श गांव तालू, ग्राम युवा विकास मण्डल पाजू, शिक्षा विभाग से सम्बंधित सभी कर्मचारी संगठनों ने समर्थन दिया.

खाप पंचायत ने दिया समर्थन

धरने को सम्बोधित करते हुए हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति के राज्य प्रधान धर्मेंद्र पहलवान और जिला प्रधान दिलबाग जांगड़ा ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने शारीरिक शिक्षकों का उत्पीड़न कर रही है.

ये है पूरा मामला

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद 1983 में नियुक्त शारीरिक शिक्षकों की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं. इसे लेकर ये सरकार से कह रहे हैं कि वो अपनी विधायी शक्तियों का इस्तेमाल कर इनकी सेवाएं बहाल करें. इस मामले में शारीरिक शिक्षक कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल से भी मिल चुके हैं.

ये भी पढ़ें- प्राइवेट अस्पतालों की मनमानी पर लगेगी लगाम! तय होने जा रहा है कोरोना इलाज का खर्चा

बर्खास्त शारीरिक शिक्षकों ने दी चेतावनी

उन्होंने कहा कि शिक्षक लगातार अपनी मांग को लेकर अड़े हुए हैं, लेकिन सरकार उनकी मांगों की तरफ ध्यान नहीं दे रही है. उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर समय रहते सरकार ने 1983 शारीरिक शिक्षकों को बहाल नहीं किया तो वे सभी के साथ मिलकर बड़ा आंदोलन करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.