भिवानी: शहर में पीने के पानी की कमी से अनेक इलाकों के लोग परेशान हैं. आए दिन किसी न किसी क्षेत्र के लोग पेयजल समस्या को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. बुधवार को वार्ड नंबर-19 और भट्टा कॉलोनी के लोग जनस्वास्थ्य विभाग में पहुंचे और अपनी पेयजल की समस्या अधिकारियों के सामने रखी.
वार्ड नंबर 19 के एमसी प्रतिनिधि अशोक कुमार ने कहा कि एक तो कोरोना महामारी और ऊपर से पीने के पानी की समस्या से उनके कालोनी के लोग परेशान हैं. जो पानी आता भी है, वो भी एकदम गंदा. जिसे पीने से कालोनी के लोग बीमार पड़ जा रहे हैं. इसलिए उन्होंने पानी की समस्या को लेकर जनस्वास्थ्य विभाग के दफ्तर पहुंचे और अधिकारियों को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा.
अशोक कुमार ने कहा कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है. जिसकी वजह से वार्ड के लोगों को पेयजल समस्या से रूबरू होना पड़ रहा है.
वहीं दूसरी ओर भिवानी के पॉश इलाके किरोड़ीमल मंदिर क्षेत्र में भी पेयजल की समस्या काफी दिनों से बनी हुई है. स्वास्थ्य विभाग को बार-बार समस्या के बारे में अवगत कराने के बावजूद भी चालू नहीं हो रही है. जिसके चलते क्षेत्र के लोग जनस्वास्थ्य विभाग कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया.
इस संबंध में जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ प्रवीण जांगड़ा ने बताया कि पानी की समस्या को लेकर शहर की दो कॉलोनी के लोग उनके पास शिकायत देने पहुंचे है. उन्होंने बताया कि नागरिकों की शिकायत के अनुरूप इनकी समस्या का जल्द समाधान किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:हाथरस गैंगरेप : एसआईटी का गठन, पीएम ने सीएम योगी से की बात