ETV Bharat / state

भिवानी- मेडिकल कॉलेज निर्माण को लेकर 35 दिनों से धरना जारी - भिवानी धरना न्यूज

मैडिकल कालेज निर्माण और चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय में नौकरियों व शैक्षणिक सीटों में आरक्षण की मांग को लेकर 35 दिनों से गांव प्रेमनगर व क्षेत्रवासी धरना दे रहे हैं. मैडिकल कालेज निर्माण के लिए 2017 से अब तक केवल एक चारदीवारी ही तैयार करवाई गई है.

people on strike in bhiwani to build medical college
भिवानी- मैडिकल कॉलेज निर्माण को लेकर 35 दिनों से गांव प्रेमनगर निवासी दे रहें है धरना
author img

By

Published : Feb 14, 2021, 7:28 PM IST

भिवानी: गांव प्रेमनगर में मैडिकल कालेज निर्माण को लेकर चल रहे धरने को आज 35 दिन हो गए है. मैडिकल कालेज निर्माण और चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय में नौकरियों व शैक्षणिक सीटों में आरक्षण की मांग को लेकर गांव प्रेमनगर व क्षेत्रवासी धरना दे रहे हैं. साथ ही धरने को विभिन्न राजनैतिक व गैर राजनीतिक संगठनों का समर्थन भी मिल रहा है.

बता दें कि आज सर्वजातीय पूनिया खाप के राज्य प्रधान नरेश पूनिया भी अपना समर्थन देने के लिए धरने पर पहुंचे.धरने को संबोधित करते हुए राजेश बूरा ने कहा कि 27 जुलाई 2017 को जब इस मैडिकल कालेज की नींव गांव प्रेमनगर में रखी गई थी तब उस दौरान तत्कालीन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा थे.

उन्होंने 18 माहिने में इस मैडिकल कालेज के निर्माण को पूरा करने की बात कही थी. इसके बाद अब तक केवल एक चारदीवारी ही तैयार करवाई गई है. अब यह मैडिकल कालेज राजनीतिक लोगों की गलत मंशा का शिकार हो रहा है.

ये भी पढ़ें-वेतन की मांग को लेकर मेवात मॉडल स्कूल के टीचर्स ने जताया रोष

मैडिकल कालेज के निर्माण के लिए जिस जगह को 2014 व 2017 में सर्वे के दौरान उपयुक्त बताय़ा गया था. आज उसे अनउपयुक्त बताया जा रहा है जबकि भीड़-भाड़ वाली जगह पर मैडिकल कालेज निर्माण की बात हो रही है. अनेक इमारतों को तोड़कर मैडिकल कालेज निर्माण की बात कही जा रही है. जोकि आधारहीन व गलत है

बता दें कि मैडिकल कालेज निर्माण के लिए 2018 में 31 एकड़ भूमि की लीज डीएमईडी हरियाणा के नाम हो चुकी है. जो प्रेमनगर में सीबीएलयू के साथ है. यहां पर एक करोड़ की लागत से चारदीवारी भी बन चुकी है. आज उसी जगह को बदला जा रहा है. यह मामला अब लोकसभा में वोट की राजनीति का बन गया है ऐसे में अब ग्रामीणों के पास इस मामले को लेकर पंजाब व हरियाणा उच्च न्यायालय में जाने का ही रास्ता रह गया है

भिवानी: गांव प्रेमनगर में मैडिकल कालेज निर्माण को लेकर चल रहे धरने को आज 35 दिन हो गए है. मैडिकल कालेज निर्माण और चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय में नौकरियों व शैक्षणिक सीटों में आरक्षण की मांग को लेकर गांव प्रेमनगर व क्षेत्रवासी धरना दे रहे हैं. साथ ही धरने को विभिन्न राजनैतिक व गैर राजनीतिक संगठनों का समर्थन भी मिल रहा है.

बता दें कि आज सर्वजातीय पूनिया खाप के राज्य प्रधान नरेश पूनिया भी अपना समर्थन देने के लिए धरने पर पहुंचे.धरने को संबोधित करते हुए राजेश बूरा ने कहा कि 27 जुलाई 2017 को जब इस मैडिकल कालेज की नींव गांव प्रेमनगर में रखी गई थी तब उस दौरान तत्कालीन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा थे.

उन्होंने 18 माहिने में इस मैडिकल कालेज के निर्माण को पूरा करने की बात कही थी. इसके बाद अब तक केवल एक चारदीवारी ही तैयार करवाई गई है. अब यह मैडिकल कालेज राजनीतिक लोगों की गलत मंशा का शिकार हो रहा है.

ये भी पढ़ें-वेतन की मांग को लेकर मेवात मॉडल स्कूल के टीचर्स ने जताया रोष

मैडिकल कालेज के निर्माण के लिए जिस जगह को 2014 व 2017 में सर्वे के दौरान उपयुक्त बताय़ा गया था. आज उसे अनउपयुक्त बताया जा रहा है जबकि भीड़-भाड़ वाली जगह पर मैडिकल कालेज निर्माण की बात हो रही है. अनेक इमारतों को तोड़कर मैडिकल कालेज निर्माण की बात कही जा रही है. जोकि आधारहीन व गलत है

बता दें कि मैडिकल कालेज निर्माण के लिए 2018 में 31 एकड़ भूमि की लीज डीएमईडी हरियाणा के नाम हो चुकी है. जो प्रेमनगर में सीबीएलयू के साथ है. यहां पर एक करोड़ की लागत से चारदीवारी भी बन चुकी है. आज उसी जगह को बदला जा रहा है. यह मामला अब लोकसभा में वोट की राजनीति का बन गया है ऐसे में अब ग्रामीणों के पास इस मामले को लेकर पंजाब व हरियाणा उच्च न्यायालय में जाने का ही रास्ता रह गया है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.