भिवानी: बीजेपी जिला अध्यक्ष शंकर धूपड़ ने कहा कि अब भिवानी जिले में किसी प्रकार की ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी. ऑक्सीजन को लेकर उच्च अधिकारियों से बातचीत की गई. जिसके बाद छोटे-बड़े लगभग 400 अतिरिक्त ऑक्सीजन सिलेंडरों की व्यवस्था की गई है.
ये भी पढ़ें: सोनीपत के निजी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 4 की मौत, परिजनों ने किया हंगामा
उन्होंने नागरिकों से आग्रह करते हुए कहा कि वे झूठी अफवाहों से बचें और नकारात्मक प्रचार करने वालों के झांसे में न आएं. जिले के सरकारी या निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी नहीं रहने दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: मरीज के लिए ऑक्सीजन लेकर जा रही गाड़ी को पुलिस ने रोका, मरीज की हुई मौत
उन्होंने बताया कि एमके अस्पताल में 100 अतिरिक्त कोरोना बेड की व्यवस्था की जा रही है और किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष कुलदीप पायल द्वारा हर मंडियों में मास्क व सैनिटाइजर वितरित किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि अगर किसी नागरिक को चिकित्सा से संबंधित कोई समस्या है. तो बीजेपी द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर 7404667510, 7404367510 पर संपर्क कर सकता है. ये नंबर सुबह 8 से शाम 10 बजे तक सेवा में उपलब्ध रहेगा.