भिवानी: शहर के सेक्टर 13 के पार्क में ओपन जिम खुलने जा रहा है. इस पार्क में नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन विजय पचगांवा ने ओपन जिम की आधारशिला रखी है. उन्होंने कहा कि इस ओपन जिम के खुलने से प्रत्येक वर्ग के लोगों को जिम करने में मदद मिलेगी.
उन्होंने कहा कि जो लोग जिम का खर्च वहन करने में असमर्थ हैं, उन्हें यहां बिना किसी खर्च के जिम करने का मौका मिलेगा. उन्होंने यह भी कहा कि जिम करने से इंसान का शरीर के साथ-साथ उनकी पाचन क्रिया भी ठीक रहती है. उम्मीद है कि ये जिम मई महीने के अंत तक बनकर तैयार हो जाएगा.
इसके साथ साथ उन्होंने दोबारा से सेक्टर हर एक पार्क और स्ट्रीट लाइटों का मुआयना किया. सेक्टर के पार्कों में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं मिली. केवल एक दो स्ट्रीट लाइटों में ही कमी दिखाई दी थी.
ये भी जानें-पंचायती राज और नगर निकाय की दुकानों का ढाई महीने का किराया माफ
उन्होंने मौके पर मौजूद ठेकेदार को लाइटें ठीक करने का आदेश दिया. साथ ही उन्होंने ठेकेदार उन्होंने ये भी कहा कि पार्क में लोगों के लिए इसके अलावा और भी सुविधाएं दी जाएंगी.