भिवानी: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला (OP Chautala) ने 18 अगस्त को 10वीं कक्षा का इंग्लिश का पेपर (OP Chautala 10th English Paper) दिया. अब हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने इसका रिजल्ट जारी कर दिया है. 10वीं की परीक्षा में ओपी चौटाला पास हो गए हैं. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉक्टर जगबीर सिंह ने बताया कि पूर्व सीएम चौटाला ने 100 में से 88 अंक लेकर 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण (OP Chautala Passed 10th Exam ) की. इतनी उम्र में दसवीं की परीक्षा पास करने वाले ओपी चौटाला पहले बुजुर्ग बन गए हैं.
शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉक्टर जगबीर सिंह ने कहा कि ओपी चौटाला को आवेदन के बाद एक एप्लीकेशन देनी होगी, जिसके बाद पूर्व सीएम को 12वीं का रिजल्ट घोषित किया जाएगा. शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉक्टर जगबीर सिंह ने 86 साल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकश चौटाला को फोन कर उनके 10वीं के परिणामों की सूचना दी. तब ओपी चौटाला का फोन उनके पीए ने उठाया. उस वक्त ओमप्रकाश चौटाला पंचकूला में कार्यकर्ताओं की सभा को संबोधित कर रहे थे.
बता दें कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला ने भी अभी हाल ही में तिहाड़ जेल में रहते हुए पहले 10वीं और उसके बाद 12वीं की परीक्षा दी थी, लेकिन उनका 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट होल्ड कर दिया गया था. हालांकि ओमप्रकाश चौटाला 10वीं कक्षा पास कर चुके हैं, लेकिन उनका 12वीं का रिजल्ट होल्ड पर है. क्योंकि 10वीं में वो अंग्रेजी में फेल हो गए थे, इसीलिए उन्होंने दोबारा उन्होंने अंग्रेजी का पेपर दिया.
86 साल के ओम प्रकाश चौटाला का पेपर लिखने के लिए 9वीं की छात्रा मलकीत भी पहुंची थी, क्योंकि ओपी चौटाला की उम्र काफी हो चुकी है और उनके हाथ में भी चोट लगी थी तो उन्होंने बोर्ड से एक राइटर देने की मांग की थी. 9वीं की 14 साल की छात्रा मलकीत ने उनका पेपर लिखा था. ओपी चौटाला ने 82 साल की उम्र में 2017 में NIOS (नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ ओपन स्कूल) से उर्दू, साइंस, सोशल स्टडीज और इंडियन कल्चर एंड हेरिटेज विषय में 53.40% अंक हासिल कर 10वीं पास की थी.