भिवानी: चौ. बंसीलाल यूनिवर्सिटी ने अपने छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई के लिए मॉडल बेस्ड लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम से क्लास लेने का अवसर दिया है. छात्र अब घर बैठे आसानी से ऑनलाइन कक्षाएं ले सकेंगे. ये मॉडल बेस्ड लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम छात्रों के लिए वरदान साबित होगा.
इस बारे में यूनिवर्सिटी के उपकुलपति प्रो. आरके मित्तल का कहना है कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौर में छात्रों को पढ़ाई को जारी रखना शिक्षण संस्थानों के लिए एक बड़ी चुनौती है. ऐसे समय में यूनिवर्सिटी के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग और कंप्यूटर सेंटर ने मॉडल बेस्ड लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम सॉफ्टवेयर विकसित किया है. इससे छात्रों में नई उम्मीद जागी है. ये सॉफ्टवेयर बनाना यूनिवर्सिटी की बड़ी उपलब्धि है.
इस बारे में यूनिवर्सिटी के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग एवं कंप्यूटर सेंटर विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर दिनेश कुमार मदान ने बताया कि उन्होंने उपकुलपति प्रो. आरके मित्तल और कुल सचिव डॉ. जितेंद्र भारद्वाज के मार्गदर्शन में डिजिटल लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम तैयार किया गया है. इसके जरिए सभी कर्मचारियों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा. जिसमें एक सप्ताह का प्रशिक्षण और एक दिन की विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी.
ये भी पढ़ें:-कभी देवीलाल का गढ़ हुआ करती थी बरोदा विधानसभा, अब चलता है हुड्डा का 'सिक्का'!