भिवानी: पीजी कोर्स में दाखिला लेने के लिए शेड्यूल का इंतजार कर रहे विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी है. उच्चतर शिक्षा विभाग की ओर से पीजी कोर्सों के लिए एडमिशन शेड्यूल जारी किया गया है. विद्यार्थी सात दिसंबर तक पीजी कोर्स के लिए ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं. 14 दिसंबर को कॉलेज की ओर से मेरिट लिस्ट ऑनलाइन जारी की जाएगी. तो खाली सीटों पर वेटिंग लिस्ट में फिजिकल काउंसलिंग 31 दिसंबर को होगी.
भिवानी के राजीव गांधी महाविद्यालय के प्रिंसपिल सुधीर शर्मा ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन 24 नवंबर से शुरू होंगे और इसकी अंतिम तिथि 7 दिसंबर होगी. दस्तावेजों की वेरिफिकेशन 27 नवंबर से 10 दिसंबर तक जारी रहेगी.
उन्होंने बताया कि कॉलेजों में पीजी कोर्स की मेरिट लिस्ट 14 दिसंबर को लगेगी. मेरिट में नाम आने वाले विद्यार्थियों को 14 से 18 दिसंबर तक अपनी फीस जमा करवानी होगी. वहीं खाली रहने वाली सीटों पर वेटिंग लिस्ट के लिए फिजिकल काउंसलिंग 31 दिसंबर को होगी. उन्होंने बताया कि दिसंबर में पीजी कोर्सो की कक्षाएं शुरू हो सकती हैं.
ये भी पढ़ें: दिल्ली कूच: पानीपत टोल प्लाजा पर डाला किसानों ने डेरा, सुबह दिल्ली के लिए होंगे रवाना