भिवानी: भारतीय वायु सेना में अग्निवीर भर्ती को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. अग्रिपथ योजना के तहत अविवाहित महिला एवं पुरुष एयरमैन के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. अग्निवीर वायु के रूप में युवक व युवतियों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की पंजीकरण प्रक्रिया 17 मार्च को 10 बजे से शुरू होगी.
वायु सेना अंबाला कैंट के विंग कमांडर आशीष दुबे ने बताया कि अग्रिपथ योजना के तहत चयन केंद्र अंबाला अपने अधिकार क्षेत्र (पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़ (यूटी) जम्मू और कश्मीर (यूटी) से अग्निवीर वायु के रूप में पात्र युवाओं (पुरुष और महिला दोनों) के नामांकन के लिए भर्ती प्रक्रिया आयोजित करेगा. इस योजना के माध्यम से भर्ती किए गए पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवारों को अग्निवीर कहा जाएगा.
अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर वायु इंटेक 02/2023 के लिए चयन परीक्षा के लिए महिला उम्मीदवारों को इसके साथ संलग्न किया गया है. अग्निवीर वायु के रूप में युवक व युवतियों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन पंजीकरण प्रक्रिया 17 मार्च 2023 को 10 बजे से शुरू होगी और 31 मार्च 2023 को शाम 5 बजे तक आवेदन किया जा सकेगा. उन्होंने पात्र उम्मीदवारों (पुरुष और महिला) से अधिक से अधिक संख्या में इसके लिए पंजीकृत करने को कहा है.
पढ़ें: H3N2 Influenza Virus: H3N2 से बचना है तो रखें ये खास ध्यान, सुनिए डॉक्टर की सलाह
गौरतलब है कि अग्निवीर योजना के प्रति युवाओं में खासा उत्साह है. युवा भारतीय सेना में इस योजना के तहत भर्ती होना चाहते हैं और इसके लिए मेहनत करने में जुटे हैं. भारतीय सेना में अग्निवीर बनने के बाद 25 प्रतिशत युवाओं को योग्यता के आधार पर स्थाई किया जाने का प्रावधान है.