भिवानी: जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच रविवार को एक अच्छी खबर आई. दरअसल रविवार को जिले में कोरोना से संक्रमित सात मरीज ठीक हो गए. जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया.
भीवानी सीएमओ डॉ. जितेंद्र कादयान ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि रविवार को जिले में कोरोना के साथ मरीज ठीक हो गए. वहीं एक नया मामला भी सामने आया है. सीएमओ ने बताया कि रविवार को आया कोरोना का मामला कैरू से 26 वर्षिय महिला है, जो कि पहले से आए कोरोना पॉजिटिव के सम्पर्क में आई है.
उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कोरोना के कुल 946 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें से 838 ठीक हो गए हैं. वहीं जिले में अब कोरोना के 100 एक्टिव मामले हैं. सीएमओ ने बताया कि रविवार को जिले से 65 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं.
ये भी पढ़ें: नूंह में कोरोना वायरस के 4 नए मामले सामने आए, दो मरीज स्वस्थ हुए