ETV Bharat / state

कोरोना की जंग में इस आईएएस अधिकारी ने की सहयोग की अपील, समाजिक संस्थाओं ने दिल खोल कर दिया साथ - भिवानी कोरोना जंग

भिवानी के उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य की अपील रंग ला रही है. सरकार के अलावा हर कोई संसाधनों में बढ़ोतरी के लिए दान दे रहा है. जिससे भिवानी में कोरोना से जल्द ही निजात मिलने की उम्मीद है.

on-the-appeal-of-dc-social-organizations-industrialists-are-helping-in-the-corona-war-by-donating-in-bhiwani
भिवानी: डीसी की अपील पर समाजसेवी संस्थाएं,उद्योगपति दान देकर कोरोना जंग में कर रहे मदद
author img

By

Published : May 25, 2021, 9:59 AM IST

भिवानी: जिले के डीसी जयबीर सिंह आर्य की अपील रंग ला रही है. कोरोना के खिलाफ सबसे पहले जंग जीतने के लिए जिला प्रशासन दिन-रात एक कर रहा है. समाजसेवी संस्थाएं तथा उद्योगपति दान देकर संसाधन जुटाने में मदद कर रहे हैं.

बता दें कि कोरोना की पहली लहर में भिवानी सबसे सुरक्षित जिलों में शुमार था. लेकिन दूसरी लहर ने भिवानी में भी प्रकोप दिखाया और जानलेवा साबित हुई. शासन और प्रशासन के प्रयासों के बाद धीरे-धीरे गाड़ी पटरी पर आने लगी है. उपायुक्त जयबीर सिंह ने खुद कोरोना से जंग जीती और सिस्टम को मजबूत बनाते हुए आम से खास हर वर्ग की अलग-अलग मीटिंग लेकर सबसे सहयोग की अपील की.

भिवानी: डीसी की अपील पर समाजसेवी संस्थाएं,उद्योगपति दान देकर कोरोना जंग में कर रहे मदद

उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य की यह अपील अब रंग ला रही है. सरकार के अलावा हर कोई संसाधनों में बढ़ोतरी के लिए दान दे रहा है. सबसे पहले कृषि मंत्री जेपी दलाल ने 50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मंगवाए. सासंद चौ. धर्मबीर सिंह ने ऑक्सीजन के 225 बड़े सिलेंडर मंगवाए. अब डाइनैक्स एक्सप्लोसिव के प्रबंधक ने कई कंसंट्रेटर, सिलेंडर और ऑक्सीमीटर दान किए हैं. साथ ही कई सामाजिक संस्थाएं जरूरतमंदों को खाना खिला रही हैं.

उपायुक्त ने बताया कि सबसे सहयोग की अपील काम आ रही है. उन्होंने कहा कि हालात ऐसे ही सुधरते रहे तो आने वाले 10 दिनों में भिवानी जिला में महामारी पर कंट्रोल पा लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की 284 टीमें हर घर का सर्वे कर सामान्य बुखार से लेकर कोरोना तक की जानकारी जुटा रही हैं.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में कोरोना के घट रहे मामले, जानिए प्रदेश के अस्पतालों में अब कितने बेड खाली

उपायुक्त ने बताया कि किसी भी व्यक्ति में किसी तरह के लक्षण मिलेंगे तो तुरंत टेस्टिंग कर समय रहते हर संभव उपचार दिया जाएगा. इसके साथ ही डीसी जयबीर सिंह आर्य ने जिला के हर प्राइवेट अस्पताल संचालक से महामारी में अपने लाभ का 20 फीसदी पैसा जिला प्रशासन को दान देने की भी अपील की है.

ये भी पढ़ें: गुरुग्राम में कोरोना के मामलों में आई जबरदस्त गिरावट, कंटेनमेंट जोन की संख्या भी घटाई गई

भिवानी: जिले के डीसी जयबीर सिंह आर्य की अपील रंग ला रही है. कोरोना के खिलाफ सबसे पहले जंग जीतने के लिए जिला प्रशासन दिन-रात एक कर रहा है. समाजसेवी संस्थाएं तथा उद्योगपति दान देकर संसाधन जुटाने में मदद कर रहे हैं.

बता दें कि कोरोना की पहली लहर में भिवानी सबसे सुरक्षित जिलों में शुमार था. लेकिन दूसरी लहर ने भिवानी में भी प्रकोप दिखाया और जानलेवा साबित हुई. शासन और प्रशासन के प्रयासों के बाद धीरे-धीरे गाड़ी पटरी पर आने लगी है. उपायुक्त जयबीर सिंह ने खुद कोरोना से जंग जीती और सिस्टम को मजबूत बनाते हुए आम से खास हर वर्ग की अलग-अलग मीटिंग लेकर सबसे सहयोग की अपील की.

भिवानी: डीसी की अपील पर समाजसेवी संस्थाएं,उद्योगपति दान देकर कोरोना जंग में कर रहे मदद

उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य की यह अपील अब रंग ला रही है. सरकार के अलावा हर कोई संसाधनों में बढ़ोतरी के लिए दान दे रहा है. सबसे पहले कृषि मंत्री जेपी दलाल ने 50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मंगवाए. सासंद चौ. धर्मबीर सिंह ने ऑक्सीजन के 225 बड़े सिलेंडर मंगवाए. अब डाइनैक्स एक्सप्लोसिव के प्रबंधक ने कई कंसंट्रेटर, सिलेंडर और ऑक्सीमीटर दान किए हैं. साथ ही कई सामाजिक संस्थाएं जरूरतमंदों को खाना खिला रही हैं.

उपायुक्त ने बताया कि सबसे सहयोग की अपील काम आ रही है. उन्होंने कहा कि हालात ऐसे ही सुधरते रहे तो आने वाले 10 दिनों में भिवानी जिला में महामारी पर कंट्रोल पा लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की 284 टीमें हर घर का सर्वे कर सामान्य बुखार से लेकर कोरोना तक की जानकारी जुटा रही हैं.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में कोरोना के घट रहे मामले, जानिए प्रदेश के अस्पतालों में अब कितने बेड खाली

उपायुक्त ने बताया कि किसी भी व्यक्ति में किसी तरह के लक्षण मिलेंगे तो तुरंत टेस्टिंग कर समय रहते हर संभव उपचार दिया जाएगा. इसके साथ ही डीसी जयबीर सिंह आर्य ने जिला के हर प्राइवेट अस्पताल संचालक से महामारी में अपने लाभ का 20 फीसदी पैसा जिला प्रशासन को दान देने की भी अपील की है.

ये भी पढ़ें: गुरुग्राम में कोरोना के मामलों में आई जबरदस्त गिरावट, कंटेनमेंट जोन की संख्या भी घटाई गई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.