भिवानी: जिला भिवानी के गांव देवसर के निशांत सिंह तंवर ने एनडीए(नेशनल डिफेंस एकेडमी) की परीक्षा पास कर राष्ट्रीय स्तर पर अपने गांव व जिले का नाम चमकाया हैं. अब निशांत सिंह तंवर जेंटलमैन कैडेट के पद पर तैनात हुए है, जो कि चार वर्ष की ट्रेनिंग के बाद लेफ्टीडेंट बनेंगे.
शनिवार को भिवानी के सेक्टर-13 स्थित निशांत सिंह के निवास पर महात्मा ज्योतिबा फूले स्पोर्ट्स एकेडमी के प्रधान एवं समाजसेवी सुरेश सैनी सहित अन्य पदाधिकारियों ने फूल-मालाएं पहनाकर निशांत को बधाई दी. इस मौके पर सुरेश सैनी ने कहा कि मात्र 18 वर्ष की आयु में देश सेवा के लिए इतने बड़े पद पर तैनात होना बहुत ही गौरवमयी बात हैं.
ये पढ़ें- यमुनानगर: 20 साल पुरानी दुकान और मकान कब्जा धारकों को मिलेगा मालिकाना हक
उन्होंने कहा कि निशांत ने कम उम्र में इतनी बड़ी सफलता हासिल कर ना केवल अपने माता-पिता बल्कि अपने जिले और प्रदेश का नाम देश भर में रोशन किया हैं. उन्होंने अन्य युवाओं से भी निशांत की तरह मेहनत करने की अपील की. इस मौके पर निशांत ने कहा कि उनकी उपब्धि के पीछे माता-पिता, गुरुजनों का विशेष योगदान रहा हैं.
ये भी पढ़ें- अगर कोरोना वैक्सीन लगाने के 5 दिन से ज्यादा रहता है बुखार, तो डॉक्टर से समझे कैसे करें देखभाल