ETV Bharat / state

भिवानी के लाल ने पास की एनडीए की परीक्षा, लेफ्टीडेंट बनकर करेंगे देशसेवा

जिला भिवानी के निशांत सिंह तंवर ने एनडीए की परीक्षा पास कर नेशनल डिफेंस एकेडमी में अपनी जगह पक्की कर ली है. अब निशांत सिंह सेना में जेंटलमैन कैडेट के तौर पर भर्ती हुए हैं.

nishant singh of bhiwani
भिवानी के लाल ने पास की एनडीए की परीक्षा, लेफ्टीडेंट बनकर करेंगे देशसेवा
author img

By

Published : Apr 24, 2021, 4:35 PM IST

भिवानी: जिला भिवानी के गांव देवसर के निशांत सिंह तंवर ने एनडीए(नेशनल डिफेंस एकेडमी) की परीक्षा पास कर राष्ट्रीय स्तर पर अपने गांव व जिले का नाम चमकाया हैं. अब निशांत सिंह तंवर जेंटलमैन कैडेट के पद पर तैनात हुए है, जो कि चार वर्ष की ट्रेनिंग के बाद लेफ्टीडेंट बनेंगे.

शनिवार को भिवानी के सेक्टर-13 स्थित निशांत सिंह के निवास पर महात्मा ज्योतिबा फूले स्पोर्ट्स एकेडमी के प्रधान एवं समाजसेवी सुरेश सैनी सहित अन्य पदाधिकारियों ने फूल-मालाएं पहनाकर निशांत को बधाई दी. इस मौके पर सुरेश सैनी ने कहा कि मात्र 18 वर्ष की आयु में देश सेवा के लिए इतने बड़े पद पर तैनात होना बहुत ही गौरवमयी बात हैं.

जिला भिवानी के निशांत सिंह तंवर ने एनडीए की परीक्षा पास करने पर जताई खुशी, देखिए वीडियो

ये पढ़ें- यमुनानगर: 20 साल पुरानी दुकान और मकान कब्जा धारकों को मिलेगा मालिकाना हक

उन्होंने कहा कि निशांत ने कम उम्र में इतनी बड़ी सफलता हासिल कर ना केवल अपने माता-पिता बल्कि अपने जिले और प्रदेश का नाम देश भर में रोशन किया हैं. उन्होंने अन्य युवाओं से भी निशांत की तरह मेहनत करने की अपील की. इस मौके पर निशांत ने कहा कि उनकी उपब्धि के पीछे माता-पिता, गुरुजनों का विशेष योगदान रहा हैं.

ये भी पढ़ें- अगर कोरोना वैक्सीन लगाने के 5 दिन से ज्यादा रहता है बुखार, तो डॉक्टर से समझे कैसे करें देखभाल

भिवानी: जिला भिवानी के गांव देवसर के निशांत सिंह तंवर ने एनडीए(नेशनल डिफेंस एकेडमी) की परीक्षा पास कर राष्ट्रीय स्तर पर अपने गांव व जिले का नाम चमकाया हैं. अब निशांत सिंह तंवर जेंटलमैन कैडेट के पद पर तैनात हुए है, जो कि चार वर्ष की ट्रेनिंग के बाद लेफ्टीडेंट बनेंगे.

शनिवार को भिवानी के सेक्टर-13 स्थित निशांत सिंह के निवास पर महात्मा ज्योतिबा फूले स्पोर्ट्स एकेडमी के प्रधान एवं समाजसेवी सुरेश सैनी सहित अन्य पदाधिकारियों ने फूल-मालाएं पहनाकर निशांत को बधाई दी. इस मौके पर सुरेश सैनी ने कहा कि मात्र 18 वर्ष की आयु में देश सेवा के लिए इतने बड़े पद पर तैनात होना बहुत ही गौरवमयी बात हैं.

जिला भिवानी के निशांत सिंह तंवर ने एनडीए की परीक्षा पास करने पर जताई खुशी, देखिए वीडियो

ये पढ़ें- यमुनानगर: 20 साल पुरानी दुकान और मकान कब्जा धारकों को मिलेगा मालिकाना हक

उन्होंने कहा कि निशांत ने कम उम्र में इतनी बड़ी सफलता हासिल कर ना केवल अपने माता-पिता बल्कि अपने जिले और प्रदेश का नाम देश भर में रोशन किया हैं. उन्होंने अन्य युवाओं से भी निशांत की तरह मेहनत करने की अपील की. इस मौके पर निशांत ने कहा कि उनकी उपब्धि के पीछे माता-पिता, गुरुजनों का विशेष योगदान रहा हैं.

ये भी पढ़ें- अगर कोरोना वैक्सीन लगाने के 5 दिन से ज्यादा रहता है बुखार, तो डॉक्टर से समझे कैसे करें देखभाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.