भिवानी: हरियाणा शिक्षा विभाग ने16 मार्च को प्रदेश भर में 9वीं कक्षा की गणित की परीक्षा आयोजित की गई थी. लेकिन अब इस परीक्षा को हरियाणा शिक्षा विभाग ने रद्द कर दिया है.विभाग के इस फैसले से छात्रों की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है. बोर्ड ने इस परीक्षा को 27 मार्च को साढे आठ बजे से साढे ग्यारह बजे तक कराई जाएगी.
बता दें कि हरियाणा में 9वीं और11वीं की परीक्षाएं स्कूल स्तर पर होती हैं, लेकिन इनके पश्नपत्र हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की तरफ से तैयार करवाए जाते हैं. उसके बाद उन्हें स्कूलों तक भेजा जाता है. प्रदेश में लगभग 4 लाख छात्रों ने 9वीं की परीक्षा दी थी.
वहीं स्कूल संचालकों का कहना हैं कि परीक्षाएं पुन: करवाने से समय पर परीक्षा परिणाम जो कि 31 मार्च को घोषित किए जाने थे उनमे परेशानी आ सकती है. हरियाणा बोर्ड सचिव राजीव प्रसाद ने शिक्षा विभाग के फैसले की पुष्टि करते हुए कहा कि शिक्षा बोर्ड द्वारा नए सिरे से स्कूलों को प्रश्र पत्र मुहैया करवाए जाएंगे.