भिवानी: हरियाणा में 1 अप्रैल से रबी की फसल की सरकारी खरीद शुरू हो चुकी है. इस बीच कृषि मंत्री जेपी दलाल ने दावा किया है कि किसानों की सरसों और गेहूं की फसल का एक-एक दाना खरीदा जाएगा.
इसके अलावा कृषि मंत्री ने किसानों को लेकर बड़ा बयान दिया है. जेपी दलाल ने कहा कि आने वाले समय में सरकार सिर्फ खेती करने वालों को ही किसान मानेगी. बंटाई या ठेकेदारी पर खेती करने वालों पर हरियाणा सरकार जल्द कानून बनाने जा रही है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा पहला प्रदेश होगा जो हर किसान के खाते में भेजेगा फसल का पैसा- जेपी दलाल
कृषि मंत्री ने कहा कि ठेकेदारी पर खेती करने किसान भरपूर मेहनत करता है. लेकिन सरकारी लाभ मिलता है जमीन के मालिक को. बाद में जमीन मालिक और ठेके पर काम कर रहे किसान के बीच विवाद हो जाता है. इसी को देखते हुए सरकार ने फैसला किया है कि किसान वो ही होगा जो खेती करेगा, जमीन का मालिक अलग होगा.
ये भी पढ़ें: करनाल के किसानों ने कृषि मंत्री से की मुलाकात, सामने रखी अपनी समस्याएं
कृषि मंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार के रिकॉर्ड में अब खेती करने वाला ही किसान कहलाएगा और प्राकृतिक आपदा के समय मुआवजे का हकदार होगा. कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा जल्द ही इस योजना को अमलीजामा पहनाकर कानून का रूप दे दिया जाएगा. इस कानून से जमीन मालिक और कास्तकार के बीच होने वाले विवाद खत्म हो जाएंगे. सरकार ने मेरी फसल मेरा ब्योरा के माध्यम से कृषि योग्य भूमि के मालिकों और काश्तकारों का डाटा इकट्ठा कर लिया है.