भिवानी: विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भागीदारी कर बेहतर स्वास्थ्य बनाने के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से भारतीय नेटबॉल संघ के तत्वावधान एवं हरियाणा नेटबॉल एसोसिएशन द्वारा जिला के गांव कलिंगा स्थित श्रीबालाजी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 4 दिवसीय 14वें नेटबॉल फेडरेशन कप का आयोजन (Netball Federation Cup begins) किया जा रहा है. जिसका आगाज वीरवार से किया गया जो कि 13 नवंबर तक चलेगा.
तीन दिवसीय चैंपियनशिप में पहले दिन पुरूष वर्ग में मध्य प्रदेश व पंजाब, केरल व बिहार तथा महिला वर्ग में हिमाचल प्रदेश व बिहार के बीच मुकाबले करवाए गए. पहले दिन चैंपियनशिप में बतौर मुख्य अतिथि पहुंची सुमन कौशिक ने नेट में बॉल डालकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. कार्यक्रम के मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में स्कूल के संस्थापक पवन कौशिक, रेणुका शर्मा, प्राचार्या राजेश्वरी श्योरण, आयोजक लक्ष्मण मौजूद रहे, जिन्होंने सभी विजेता प्रतिभागियों को बधाई दी.
प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए नेटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रधान हरिओम कौशिक ने बताया कि 4 दिवसीय इस चैंपियनशिप में देश भर की सुपर 8 टीमों के बीच मुकाबला होगा. उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय फेडरेशन कप के पहले दिन पहला मैच पुरुष वर्ग में केरल और बिहार के बीच रहा, जिसमें केरल विजयी रहा. दूसरा मैच मध्य प्रदेश व पंजाब के बीच हुआ, जिसमें पंजाब विजयी रहा.
वहीं महिला वर्ग में हिमाचल प्रदेश व बिहार की टीमों के साथ मुकाबला हुआ, जिसमें हिमाचल प्रदेश विजयी रहा. इस मौके पर स्कूल के संस्थापक पवन कौशिक एवं रेणुका शर्मा ने कहा कि खेलों से ना केवल शारीरिक, बल्कि मानसिक विकास भी होता है. इसीलिए विद्यार्थी वर्ग को किसी ना किसी खेलों मेंं जरूर अपनी भागीदारी दिखानी चाहिए.
ये भी पढ़ें- हरियाणा की छोरियों का कमाल, 50वीं राष्ट्रीय महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता में बनी चैंपियन