भिवानी: जिला सदर थाना पुलिस ने अपने ही चाचा के हत्यारे भतीजों को गिरफ्तार कर लिया है. ये वो भतीजे हैं जिन्होंने महज अपने खेत के पास ट्यूबवैल लगाने को लेकर अपने चाचा को लाठी डंडों से पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया था. लालच और गुस्सा की वजह से दोनों ने अपने ही रिश्तों को शर्मसार कर कर दिया.
राजकुमार को ज़्यादा चोट लगने पर पीजीआई रोहतक अस्पताल ले जाया गया जहां उसने थोड़ी देर बाद इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. राजकुमार का सिर फोड़ कर उसे मौत के घाट उतारने के मामले में अब सदर थाना पुलिस ने आरोपी दो भतीजे अमीत व राहुल को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी अमित के पिता करमबीर व मौसी सुमित्रा अभी फरार हैं.
ये भी पढ़ें :हिसार: सड़क हादसे में हुई थी जवान की मौत, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
अमीत व उसके परिजनों ने राजकुमार की हत्या इसलिए कि थी कि राजकुमार अपने खेत में ट्यूबवैल लगाएगा तो उनके खेत में लगे ट्यूबवैल का पानी ख़राब हो जाएगा ये हत्याकांड आसपास के गांव में हैरानी का कारण बना सब गांव के लोग हैरान थे कि ज़रा से लोभ व ग़ुस्से के चलते अब ट्यूबवैल तो वहीं हैं लेकिन इनको चलाने वाला एक परिवार ख़त्म हो गया और दूसरा अब जेल की रोटी खाएगा.
क्या है पूरा मामला ?
सदर थाना के एस.आई सुरेश गोयत ने बताया कि मामला 1 फरवरी का है जब दोनों परिवार के बीच एक ट्यूबवैल लगाने को लेकर मारपीट हुआ जिसमें अमित और राहुल के पिता करमबीर व मौसी सुमित्रा इन लोंगों ने मिलकर राजकुमार को लाठी डंडों से पीट-पीट कर उसे मौत के घाट उतार दिया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और चारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था. जिसमें अमित और राहुल को गिरफ्तार कर लिया गया है.वहीं करमबीर और सुमित्रा अभी फरार है.