भिवानी: भिवानी के दुर्गा मंदिर (Bhiwani Durga Mandir) में नवरात्रों में भक्तों की खासी भीड़ यहां जुड़ती है. बताया जाता है कि भक्त छोटू राम यहां मंदिर में जलने वाली ज्योत को पाकिस्तान से हिंदुस्तान (Mata ki jyot From Pakistan) लेकर आये थे. वे भिवानी के दुर्गा कॉलोनी में आकर रुके थे और फिर यहीं पर ही माता की ज्योत स्थापित कर दी थी.
दावा किया जाता है कि1959 से लेकर अभी तक ज्योत लगातार जल रही है और भक्तों की मनोकामनाएं भी यहां पूरी होती है. मंदिर भिवानी की दुर्गा कॉलोनी में स्थित है. इस मंदिर में नवरात्रों में तो भक्तों की भारी भीड़ जमा होती है. इस मंदिर की शुरुआत सबसे पहले भक्त छोटूराम ने की थी. कुछ वर्ष पहले चोला छोड़ जाने के बाद इस गद्दी को उनके पुत्र इंद्र संभाल रहे हैं और माता की पूजा कर रहे है.
भक्तों का कहना है कि इस मंदिर में जो मन्न्नत सच्चे मन से मानी जाती है, माता उसे पूरा करती हैं. कहते हैं कि माता यहां साक्षात रूप में विराजमान है. वहीं मंदिर के पुजारी इंद्र के अनुसार उनके पिता जहां रहते थे वो हिस्सा पाकिस्तान में आ गया था. वहां लड़ाई होने वाली थी. दंगे लगातार बढ़ रहे थे, तभी एक रात माता ने उनके पिता को दर्शन दिया और वो स्थान छोडने का हुक्म दिया और कहा कि यहां अब दंगे होंगे. भक्त छोटू राम माता की ज्योत को लेकर दूसरी तरफ चल पड़े ओर हिन्दुस्तान के इस हिस्से के पंजाब के भिवानी में आ गए.
ये पढ़ें- चंदन की खेती कर एक एकड़ से कमा सकते हैं 30 करोड़ रुपये, जानें क्या है सही तरीका
उस समय पंजाब प्रांत का हिस्सा भी भिवानी था. भक्त छोटू राम ने लोगों के सहयोग से यहां मंदिर बनाया और माता की ज्योत स्थापित की. लोगों का कहना है कि माता ने भी भक्तों की खूब सुनी. जो भक्त माता से जो सच्चे मन से मांगता माता उसकी झोली भर देती है. पुजारी ने बताया कि हर नवरात्रों में यहां जागरण भी किया जाता है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा के युवा मछली पालक इन नई तकनीकों से कमा रहे लाखों, यहां लीजिए पूरी जानकारी