भिवानी: नवोदय विद्यालय में शैक्षणिक स्तर 2021-22 के लिए छठी और नौवीं कक्षा के नि:शुल्क प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इन आवेदनों के लिए 15 दिसंबर अंतिम तिथि है. जवाहर नवोदय विद्यालय देवराला के प्राचार्य महेंद्र सिंह गोयल ने बताया कि सत्र 2021-22 के लिए छठी कक्षा में प्रवेश के लिए इच्छुक विद्यार्थी प्रवेश परीक्षा के लिए 15 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं.
उन्होंने बताया कि इसके लिए विद्यार्थी किसी मान्यता प्राप्त निजी या सरकारी विद्यालय से तीसरी या चौथी कक्षा उतीर्ण की हो और वर्तमान में पांचवी कक्षा का विद्यार्थी हो. छठी कक्षा में प्रवेश छात्राओं के लिए एक-तिहाई स्थान, ग्रामीण क्षेत्र के लिए 75 प्रतिशत और अनुसूचित जाति, जनजाति के लिए नियमानुसार आरक्षण का प्रावधान है. जिसका प्रवेश परीक्षा 10 अप्रैल 2021 को होगी.
ये भी पढ़ें:किसानों के लिए कोई भी कुर्बानी देने को तैयार हूं: अभय चौटाला
उन्होंने बताया कि सत्र 2021-22 के लिए नौवीं कक्षा मे रिक्त सीटों पर प्रवेश के भी आवेदन प्रकिया शुरू की गई है. मान्यता प्राप्त निजी या सरकारी स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ रहे विद्यार्थी 15 दिसंबर 2020 तक आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए विद्यार्थी की आयु 01 मई 2005 से 30 अपैल 2009 के बीच होना चाहिए.