भिवानी: महिला एवं बाल विकास शहरी और आंगनबाड़ी केंद्र अमरनागर में राष्ट्रीय पोषण मिशन पखवाड़े के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें आंगनबाड़ी केंद्र से जुड़ी अनेक महिलाओं, किशोरियों, युवतियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और हेल्पर्स ने भाग लिया.
इस अवसर पर गर्भवती महिलाओं सहित सभी पौष्टिक आहार और स्वच्छता को अपनाने का संकल्प दिलाया गया. वहीं महिलाओं और किशोरियों ने बस्तियों में चेतना रैली कर लोगों को कुपोषण के प्रति जागरूक किया.
इस अवसर पर सुपरवाइजर अनुपलता और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता किरण देवी ने कहा कि शरीर के लिए पोषक तत्वों का होना बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि यदि शरीर मे पोषक तत्व नही होंगे तो हम कुपोषण के शिकार ही होंगे. उन्होंने कहा कि शरीर को स्वच्छ और स्वस्थ रखने के लिए पानी सबसे अच्छा पोषक तत्व है. इसलिए पौष्टिक आहार बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने देश मे पोषित बच्चों, किशोरियों और गर्भवती माताओं को ध्यान में रखकर पोषण अभियान चलाया हैं. जो एक पखवाड़े तक देश भर में चल रहा है.उन्होंने कहा कि आज उन्होंने कोरोना वायरस के बारे में भी जागरूक किया है.
इस अभियान के दौरान शहर और गांव में जाकर कुपोषण से संबंधित प्रभात फेरी, साईकिल रैली, जागरूकता कैंप के अलावा घर-घर जाकर लोगों को कुपोषण के प्रति जागरूक किया जा रहा है. देश में 38 प्रतिशत के लगभग बच्चें कुपोषण के शिकार है. राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत 2022 तक कुपोषित बच्चों का प्रतिशत 38 से हटाकर 25 प्रतिशत लाने का लक्ष्य रखा गया हैं. महिलाओं और किशोरियों ने भी कहा कि उन्होंने कुपोषण को लेकर चेतना रैली निकालकर राष्ट्रीय पोषण मिशन का सन्देश डोर टू डोर दिया है. ताकि कोई कुपोषण का शिकार न हो.
इसे भी पढ़ें: CORONA महामारी घोषित, हरियाणा में अलर्ट, डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द