ETV Bharat / state

भिवानी में राजकीय महाविद्यालय का बदला नाम, विधायक ने हवन के बाद किया शिलापट्ट का अनावरण

रविवार को राजकीय महाविद्यालय में हवन के बाद कॉलेज का नाम बदलकर महाराजा नीमपाल सिंह राजकीय महाविद्यालय नाम रखा गया है.

अनावरण करते विधायक
author img

By

Published : Mar 4, 2019, 3:42 AM IST

भिवानी: रविवार को राजकीय महाविद्यालय में हवन के बाद कॉलेज का नाम बदलकर महाराजा नीमपाल सिंह राजकीय महाविद्यालय नाम रखा गया है. कार्यकर्म के दौरान राजपूत समाज की तरफ से पूर्व आईएएस अधिकारी आरपी सिंह ने विधायक घनश्याम सर्राफ का अभिनंदन किया.

college name changed
अनावरण करते विधायक

विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि सीएम मनोहर लाल व राजपूत समाज के लोगों के सहयोग से ही ये कार्य हो पाया है. इसके लिए सीएम और समाज के लोग बधाई के पात्र हैं.

रविवार को विधायक घनश्याम सर्राफ की अगुवाई में हवन का आयेाजन हुआ. उसके बाद विधायक ने महाराजा नीमपाल सिंह राजकीय महाविद्यालय के नाम के शिलापट्ट का अनावरण किया. विधायक ने कहा कि विधायक बनते ही उन्होंने महाराजा नीमपाल सिंह के नाम से किसी संस्थान या गेट का नामकरण करवाने की मन में ठानी थी.

भिवानी: रविवार को राजकीय महाविद्यालय में हवन के बाद कॉलेज का नाम बदलकर महाराजा नीमपाल सिंह राजकीय महाविद्यालय नाम रखा गया है. कार्यकर्म के दौरान राजपूत समाज की तरफ से पूर्व आईएएस अधिकारी आरपी सिंह ने विधायक घनश्याम सर्राफ का अभिनंदन किया.

college name changed
अनावरण करते विधायक

विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि सीएम मनोहर लाल व राजपूत समाज के लोगों के सहयोग से ही ये कार्य हो पाया है. इसके लिए सीएम और समाज के लोग बधाई के पात्र हैं.

रविवार को विधायक घनश्याम सर्राफ की अगुवाई में हवन का आयेाजन हुआ. उसके बाद विधायक ने महाराजा नीमपाल सिंह राजकीय महाविद्यालय के नाम के शिलापट्ट का अनावरण किया. विधायक ने कहा कि विधायक बनते ही उन्होंने महाराजा नीमपाल सिंह के नाम से किसी संस्थान या गेट का नामकरण करवाने की मन में ठानी थी.

कॉलेज में हवन के बाद किया महाराजा नीमपाल महाविद्यालय का नामकरण
सीएम व समाज के सहयोग से जाना जाएगा महाराजा नीमपाल राजकीय महाविद्यालय : सर्राफ
भिवानी, 3 मार्च : रविवार को राजकीय महाविद्यालय में हवन के बाद कॉलेज का नाम बदलकर महाराजा नीमपाल सिंह राजकीय महाविद्यालय के नाम का विमोचन किया। इस दौरान राजपूत समाज की तरफ से पूर्व आईएएस अधिकारी आरपी सिंह ने स्मृति चिह्न देकर विधायक घनश्याम सर्राफ का अभिनंदन किया और समाज के लोगों ने आभार जताया। इस पर विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि सीएम मनोहर लाल व राजपूत समाज के लोगों के सहयोग से ही यह कार्य हो पाया है। इस कार्य के लिए सीएम व समाज के लोग बधाई के पात्र है। उन्होंने तो केवल समाज व सीएम के बीच संदेशवाहक के रूप में काम किया है।
   रविवार को विधायक घनश्याम सर्राफ की अगुवाई में हवन का आयेाजन हुआ और वहां पर मौजूद लोगों ने हवन में आहुति डाली। उसके बाद विधायक घनश्याम सर्राफ ने महाराजा नीमपाल सिंह राजकीय महाविद्यालय के नाम के शिलापट्ट का अनावरण किया। विधायक ने कहा कि विधायक बनते ही उन्होंने महाराजा नीमपाल सिंह के नाम से किसी संस्थान या गेट का नामकरण करवाने की मन में ठानी थी। उन्होंने सबसे पहले 2015 में सीएम के समक्ष महाराजा नीमपाल सिंह के नाम किसी संस्था का  नामकरण करने की गुजारिश की थी। कई तकनीकी अड़चनों को पार करने बाद आज समाज व सीएम के आशीर्वाद से इस मुकाम तक पहुंचे है। उन्होंने इस कार्य में समाज का सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि उक्त समाज में जबरदस्त जज्बा व उत्साह है।
    जानकारी के अनुसार महाराजा नीमपाल सिंह ने 22 फरवरी 1376 में भिवानी को बसाया था। शुरूआत में भिवानी ग्राम के रूप में था। उसके बाद नीमपाल सिंह के दो पुत्र महिपाल तथा जोनपाल हुए। जिनके नाम से आज लोहड़ व जोनपाल है। इन दोनों के पुत्र व पौत्रों की वजह से भिवानी के 16 पानें है। बताते है कि भिवानी की सुरक्षा के लिए महाराजा नीमपाल सिंह ने शहर के चारों तरफ 12 दरवाजों का निर्माण करवाया गया था। चारों तरफ चारदिवारी भी थी। रात के वक्त सभी दरवाजों को बंद कर दिया जाता था। अब दरवाजे तथा चारदिवारी केवल इतिहास के पन्नों में ही दफन है। 
फोटो कैप्शन : 3बीडब्ल्यूएन, 2 : महाराजा नीमपाल सिंह राजकीय महाविद्यालय के नाम के शिलापट्ट का अनावरण करते विधायक घनश्याम सर्राफ।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.