भिवानी: श्री गुरु नानक देव जी के 550 वें प्रकाशोत्सव के आगमन के अवसर पर नगर कीर्तन शोभा यात्रा का आयोजन किया गया. गुरु पर्व के अवसर पर शोभा यात्रा में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की पालकी को विशेष बस में रखकर शहर के मुख्य बजारों में ले जाया गया. पालकी के आगे पारंपरिक वेश भूषा में सज्जित पांच प्यारे हाथों में नंगी तलवार लेकर शोभा यात्रा को सुशोभित कर रहे थे.
शोभा यात्रा आरम्भ होने से पहले उपायुक्त डॉ. सुजान सिंह, भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ की पत्नी प्रेमलता ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब के आगे नतमस्तक होकर नमन किया. शोभा यात्रा में सजाई गई भव्य पालकी जब शहर के मुख्य मार्गों से निकली तो शहरवासियों ने नतमस्तक होकर श्री गुरु ग्रंथ साहिब को नमस्कार किया.
इन जगहों से निकाली गई शोभा यात्रा
ये शोभा यात्रा भिवानी के घंटा घर स्थित गुरुद्वारा से शुरू होकर कृष्णा कलोनी, दिनोद गेट, पुरानी देवसर चुंगी, जैन चौक, बिचला बाजार, सराय चौपाटा से होती हुई भिवानी के नए गुरुद्वारे पर संपन्न हुई. शोभा यात्रा में सामाजिक सगंठनों और अन्य समुदाय के लोगों ने भी श्रद्धापूर्वक निस्भाव होकर सेवा की. पांच प्यारों के आगे महिलाओं ने झाड़ू लगाकर और पानी छिड़ककर रास्ते को पवित्र किया.
ये भी पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती: 23 नवंबर से 10 दिसंबर तक होगा कार्यक्रम, नामचीन हस्तियां करेंगी शिरकत
निहंग सिखों ने किए हैरतंगेज करतब
इस मौके पर रोहतक के गुरुद्वारा बंगला साहिब के अखाड़ा नौजवान जस्सा सिंह रामगढ़िया के संचालक हरभजन सिंह के नेतृत्व में हैरतंगेज करतब किए गए. रोहतक के गुरुद्वारा सिंह सभा के अखाड़ा की तरफ से आए निहंग सिखों ने गतका, भाले, बरछी, मोटरसाइकिल को रोकना, लाठी बाजी और तलवार बाजी से संगतों को काफी उत्साहित किया.
रक्षा के लिए सीखते हैं गतका
गतका अखाड़ा के संचालक हरभजन सिंह ने बताया कि पांच साल की उम्र से ही इन बच्चों को कड़ी मेहनत और अभ्यास करवाया जाता है. सिख धर्म में गतका सीखना बहुत ही महत्वपूर्ण है. इससे आत्मविश्वास तो पैदा होता ही है साथ ही दूसरों की रक्षा करने का परम धर्म भी निभा सकते हैं.
12 नवंबर को मनाया जाएगा गुरु नानक देव जी का प्रकाशोत्सव
गुरुद्वारा सिंह सभा के प्रधान सरदार महिमा सिंह और सरदार इन्द्रमोहन ने बताया कि श्री गुरु नानक देव जी के 550 वें गुरुपर्व को बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. 12 नंवबर को गुरुद्वारा सिंह सभा में गुरुपर्व मनाया जाएगा. कीर्तन के बाद गुरु का लंगर भी किया जाएगा.