ETV Bharat / state

गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व पर भिवानी में निकाला गया नगर कीर्तन, निहंग सिखों ने तलबार बाजी से बांधा समा - bhiwani guru nanak dev ji 550th birth anniversary

भिवानी में श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव के अवसर पर नगर कीर्तन निकाला गया. इस मौके पर श्रद्धालुओं ने गुरु ग्रंथ साहिब के आगे मत्था टेका. साथ ही निहंग सिखों ने हैरतअंगेज करतब दिखाए.

भिवानी में निकाला गया नगर कीर्तन
author img

By

Published : Nov 10, 2019, 5:22 PM IST

Updated : Nov 10, 2019, 5:30 PM IST

भिवानी: श्री गुरु नानक देव जी के 550 वें प्रकाशोत्सव के आगमन के अवसर पर नगर कीर्तन शोभा यात्रा का आयोजन किया गया. गुरु पर्व के अवसर पर शोभा यात्रा में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की पालकी को विशेष बस में रखकर शहर के मुख्य बजारों में ले जाया गया. पालकी के आगे पारंपरिक वेश भूषा में सज्जित पांच प्यारे हाथों में नंगी तलवार लेकर शोभा यात्रा को सुशोभित कर रहे थे.

शोभा यात्रा आरम्भ होने से पहले उपायुक्त डॉ. सुजान सिंह, भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ की पत्नी प्रेमलता ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब के आगे नतमस्तक होकर नमन किया. शोभा यात्रा में सजाई गई भव्य पालकी जब शहर के मुख्य मार्गों से निकली तो शहरवासियों ने नतमस्तक होकर श्री गुरु ग्रंथ साहिब को नमस्कार किया.

भिवानी में निकाला गया नगर कीर्तन, देखें वीडियो

इन जगहों से निकाली गई शोभा यात्रा
ये शोभा यात्रा भिवानी के घंटा घर स्थित गुरुद्वारा से शुरू होकर कृष्णा कलोनी, दिनोद गेट, पुरानी देवसर चुंगी, जैन चौक, बिचला बाजार, सराय चौपाटा से होती हुई भिवानी के नए गुरुद्वारे पर संपन्न हुई. शोभा यात्रा में सामाजिक सगंठनों और अन्य समुदाय के लोगों ने भी श्रद्धापूर्वक निस्भाव होकर सेवा की. पांच प्यारों के आगे महिलाओं ने झाड़ू लगाकर और पानी छिड़ककर रास्ते को पवित्र किया.

ये भी पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती: 23 नवंबर से 10 दिसंबर तक होगा कार्यक्रम, नामचीन हस्तियां करेंगी शिरकत

निहंग सिखों ने किए हैरतंगेज करतब
इस मौके पर रोहतक के गुरुद्वारा बंगला साहिब के अखाड़ा नौजवान जस्सा सिंह रामगढ़िया के संचालक हरभजन सिंह के नेतृत्व में हैरतंगेज करतब किए गए. रोहतक के गुरुद्वारा सिंह सभा के अखाड़ा की तरफ से आए निहंग सिखों ने गतका, भाले, बरछी, मोटरसाइकिल को रोकना, लाठी बाजी और तलवार बाजी से संगतों को काफी उत्साहित किया.

रक्षा के लिए सीखते हैं गतका
गतका अखाड़ा के संचालक हरभजन सिंह ने बताया कि पांच साल की उम्र से ही इन बच्चों को कड़ी मेहनत और अभ्यास करवाया जाता है. सिख धर्म में गतका सीखना बहुत ही महत्वपूर्ण है. इससे आत्मविश्वास तो पैदा होता ही है साथ ही दूसरों की रक्षा करने का परम धर्म भी निभा सकते हैं.

12 नवंबर को मनाया जाएगा गुरु नानक देव जी का प्रकाशोत्सव
गुरुद्वारा सिंह सभा के प्रधान सरदार महिमा सिंह और सरदार इन्द्रमोहन ने बताया कि श्री गुरु नानक देव जी के 550 वें गुरुपर्व को बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. 12 नंवबर को गुरुद्वारा सिंह सभा में गुरुपर्व मनाया जाएगा. कीर्तन के बाद गुरु का लंगर भी किया जाएगा.

भिवानी: श्री गुरु नानक देव जी के 550 वें प्रकाशोत्सव के आगमन के अवसर पर नगर कीर्तन शोभा यात्रा का आयोजन किया गया. गुरु पर्व के अवसर पर शोभा यात्रा में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की पालकी को विशेष बस में रखकर शहर के मुख्य बजारों में ले जाया गया. पालकी के आगे पारंपरिक वेश भूषा में सज्जित पांच प्यारे हाथों में नंगी तलवार लेकर शोभा यात्रा को सुशोभित कर रहे थे.

शोभा यात्रा आरम्भ होने से पहले उपायुक्त डॉ. सुजान सिंह, भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ की पत्नी प्रेमलता ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब के आगे नतमस्तक होकर नमन किया. शोभा यात्रा में सजाई गई भव्य पालकी जब शहर के मुख्य मार्गों से निकली तो शहरवासियों ने नतमस्तक होकर श्री गुरु ग्रंथ साहिब को नमस्कार किया.

भिवानी में निकाला गया नगर कीर्तन, देखें वीडियो

इन जगहों से निकाली गई शोभा यात्रा
ये शोभा यात्रा भिवानी के घंटा घर स्थित गुरुद्वारा से शुरू होकर कृष्णा कलोनी, दिनोद गेट, पुरानी देवसर चुंगी, जैन चौक, बिचला बाजार, सराय चौपाटा से होती हुई भिवानी के नए गुरुद्वारे पर संपन्न हुई. शोभा यात्रा में सामाजिक सगंठनों और अन्य समुदाय के लोगों ने भी श्रद्धापूर्वक निस्भाव होकर सेवा की. पांच प्यारों के आगे महिलाओं ने झाड़ू लगाकर और पानी छिड़ककर रास्ते को पवित्र किया.

ये भी पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती: 23 नवंबर से 10 दिसंबर तक होगा कार्यक्रम, नामचीन हस्तियां करेंगी शिरकत

निहंग सिखों ने किए हैरतंगेज करतब
इस मौके पर रोहतक के गुरुद्वारा बंगला साहिब के अखाड़ा नौजवान जस्सा सिंह रामगढ़िया के संचालक हरभजन सिंह के नेतृत्व में हैरतंगेज करतब किए गए. रोहतक के गुरुद्वारा सिंह सभा के अखाड़ा की तरफ से आए निहंग सिखों ने गतका, भाले, बरछी, मोटरसाइकिल को रोकना, लाठी बाजी और तलवार बाजी से संगतों को काफी उत्साहित किया.

रक्षा के लिए सीखते हैं गतका
गतका अखाड़ा के संचालक हरभजन सिंह ने बताया कि पांच साल की उम्र से ही इन बच्चों को कड़ी मेहनत और अभ्यास करवाया जाता है. सिख धर्म में गतका सीखना बहुत ही महत्वपूर्ण है. इससे आत्मविश्वास तो पैदा होता ही है साथ ही दूसरों की रक्षा करने का परम धर्म भी निभा सकते हैं.

12 नवंबर को मनाया जाएगा गुरु नानक देव जी का प्रकाशोत्सव
गुरुद्वारा सिंह सभा के प्रधान सरदार महिमा सिंह और सरदार इन्द्रमोहन ने बताया कि श्री गुरु नानक देव जी के 550 वें गुरुपर्व को बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. 12 नंवबर को गुरुद्वारा सिंह सभा में गुरुपर्व मनाया जाएगा. कीर्तन के बाद गुरु का लंगर भी किया जाएगा.

Intro:रिपोर्ट इन्द्रवेश भिवानी
दिनांक 10 नवंबर।
निहंग सिगों ने गतका लाठी बाजी एंव तलबार बाजी से सगंतो को किया उत्साहित
गतका पाट्री के हैरतअगेंज करतबों ने बांधा समय
550वें श्री गुरूनानक देव के प्रकाश पर्व के मौके पर शोभा यात्रा
जो बोले सो निहाल के जयकारों से गूंजा भिवानी शहर
    भिवानी में श्रीगुरू नानक देव जी के 550 वें प्रकाश आगमन अवसर पर नगर कीर्तन शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। गुरपर्व के अवसर पर शोभा यात्रा में श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी को पालकी को विशेष बस में रख श्रद्घालुओं के दर्शानार्थ शहर के मुख्य बजारों में ले जाया गया। पालकी के आगे पारंपरिक वेश भूषा में सज्जित पांच प्यारे हाथों में नंगी तलवार लेकर शोभा यात्रा को सुशोभित कर रहे थे।
    शोभा यात्रा आंरभ होने से पूर्व उपायुक्त डॉ सुजान सिंह,, भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ की पत्नी प्रेमलता ने श्री गुरू ग्रंथ साहिब के आगे नतमस्तक होकर नमन किया। शोभा यात्रा में सजाई गई भव्य पालकी जब शहर के मुख्य मार्गो से निकली तो शहरवासी ने नतमस्तक होकर श्री गुरू ग्रंथ साहिब को नमस्कार किया।
     यह शोभा यात्रा भिवानी के घंटा घर स्थित गुरूद्वारा से शुरू होकर कृष्णा कलोनी, दिनोद गेट, पुरानी देवसर चुगीं गुरूद्वारे में कीर्तन एव लंगर के बाद हालु बाजार, जैन चौक , बिचला बाजार, सराय चौपाटा से होती हुई भिवानी के नये गुरूद्वारे पर संपन्न हुई। शोभा यात्रा मेंं सामाजिक सगंठनों एंव अन्य समुदाय के लोगों ने भी श्रद्धा पूर्वक निस्भाव होकर सेवा की। पांच प्यारो के आगे महिलाओं ने झाडु लगाकर व पानी छिडक़ कर रास्ते को पवित्र किया। 
Body:    इस मौके पर रोहतक के गुरूद्वारा बंगला साहिब के अखाड़ा नौजवान जस्सा सिंह रामगढिय़ा के संचालक हरभजन सिंह के नेतृत्व में हैरंतअगेंज करतब दिखा कर लोगों को रोंगटें खड़े हो गए। रोहतक के गुरूद्वारा सिंह सभा के अखाडा की तरफ से आए निहंग सिगों ने गतका, भाले, बरछी, मोटरसाइकल को रोकना, लाठी बाजी एंव तलबार बाजी से सगंतो को काफी उत्साहित किया। गतका अखाड़ा के पांच वर्ष की उम्र से लेकर जांबाज सिक्ख युवकों ने ऐसे जोहर दिखाए की हर कोई दांतों तले उगली दबाने को मजबूर हो गया। कला के माहिर गतका पार्टी के सिख युवकों ने जहां आखों पर पट्टी बाधंकर केले सेब को काटा कभी अपने अपने सीने पर बर्फ की सीलियों को बड़े बड़े हथोड़ो से तोड़ डाले। आखों पर पट्टी बांधकर किरपान से केले को काटना, आखों पर पट्टी बांधकर होथड़े से नारियल फोडना जैसे करतब दिखाए। वहीं मिल्ट्री बैंड की धूनों ने भी दर्शकों को मंत्र मुगध कर दिया।
    गतका अखाड़ा के संचालक हरभजन सिंह ने बताया कि पांच वर्ष की उम्र से ही बच्चों कड़ी मेहनत और अभ्यास करवाया जाता है। सिक्ख धर्म में गतका सिखना बहुत ही महत्वपूर्ण है इस से आत्मविश्वास तो पैदा होता ही साथ ही दूसरों की रक्षा करने का परम धर्म भी निभा सकते है। 
    गुरूद्वारा सिंह सभा के प्रधान सरदार महिमा सिंह एंव सरदार इन्द्रमोहन ने बताया कि श्री गुरू नानकदेव जी के 550 वें गुरूपर्व को बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। 12 नंवबर को गुरूद्वारा सिंह सभा में गुरपर्व मनाया जाएगा। कीर्तन के उपंरत गुरू का लंगर अतुट बरतेगा।
   Conclusion: उपायुक्त डॉ सुजान सिंह ने कहा कि देश भर में आज गुरु नानक देव का प्रकाश उत्सव मनाया जा रहा है,उन्होंने कहा कि उनके जीवन से हर व्यक्ति व हर समाज को प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने परोपकार का संदेश दिया ।इसलिए मानवता की सेवा के लिए हर व्यक्ति को आगे आना चाहिए। इस प्रकार के पर्व हमें सच्चाई के मार्ग पर चलाने की हिम्मत देते हैं और बुराई से बचाते हैं ।उन्होंने कहा कि हमें बड़ा गर्व है कि 550 साल पहले करतारपुर साहिब में गुरु नानक देव का जन्म हुआ । कहा कि करतारपुर साहिब का रास्ता जो खोला गया है और देशभर के लोग वहां दर्शन के लिए जा रहे हैं ,मैं उन सभी को बधाई देती हूं ।Byte : गुरूद्वारा सिंह सभा के प्रधान सरदार महिमा सिंह 
Last Updated : Nov 10, 2019, 5:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.