भिवानी: गुरूवार को नगर पालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर भिवानी में नगर पालिका कर्मचारी संघ ने पैन डाउन, टूल डाउन हड़ताल कर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
नगर पालिक कर्मचारियों का कहना है कि हम लोग कविता जैन समझौता लागू करना व 18 सूत्रीय मांग को लेकर पहले भी कई बार प्रदर्शन कर चुके हैं. लेकिन सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है. कर्मचारियों ने मांग की है कि सरकार नगर पालिका से ठेका प्रथा समाप्त कर कच्चे कर्मचारियों को पक्का करें और अपने घोषणा-पत्र के सभी वादों को पूरा करे.
26 अगस्त को निकालेंगे मशाल जुलूस
कर्मचारी नेता पुरूषोत्तम ने जानकारी देते हुए बताया कि आने वाली 26 अगस्त को मशाल जुलूस निकाल कर सरकार की नीतियों का विरोध करेंगे.
मांगे ना मानने पर करेंगे अनिश्चिकालीन हड़ताल
कर्मचारियों ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि 27,28,29 अगस्त को हम लोग व्यापक हड़ताल करेंगे. इसके बाद भी सरकार हमारी नहीं सुनती है तो हम लोग अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे.