भिवानी: नगरपरिषद कर्मचारियों की हड़ताल लगातार तीन दिन से जारी है, कर्मचारियों के काम पर न आने की वजह से सड़कों पर गंदगी फैल गई है. नगर पालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर भिवानी नगर परिषद कार्यालय के बाहर कर्मचारियों विरोध प्रदर्शन किया.
मांग की नोटिफिकेशन तो जारी लेकिन लागू नहीं हुआ
कर्मचारियों की अध्यक्षता प्रधान विजय कुमार ने की, जिन्होंने सरकार से मांग की है कि सरकार उनकी मांगों को जल्द पूरा करें नहीं तो प्रदेश भर में आंदोलन को बढ़ाया जाएगा.
कर्मचारियों का कहना है कि सरकार ने उनकी मांगों का नोटिफिकेशन तो जारी कर दिया, लेकिन उन्हें लागू नहीं किया गया है. सरकार लगातार उनके मांगों की अनदेखी कर रही है. जिसका खामियाजा उन्हें आने वाले चुनाव में भुगतना पड़ेगा.
ये है इनकी मांग
इन कर्मचारियों की मांग है कि ठेकेदारी प्रथा को खत्म किया जाए, सभी प्रकार के कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाए, एक्सग्रेशिया पॉलिसी बहाल की जाए, भाजपा के 2014 के चुनावी घोषणापत्र के अनुसार सफाई कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन 15 हजार रूपए की जाए, समान काम समान वेतन को लागू किया जाए.
24 मई के समझौते को लागू कराने की मांग भी की है. इन्होंने चेतावनी दी है कि अगर मांग नहीं मानी गई तो हड़ताल को लंबा खींचा जाएगा.