भिवानी: सांसद धर्मबीर सिंह स्थानीय विवेकानंद स्कूल में परिसर में राजकीय हाई स्कूल के 102वें स्वर्णिम वर्ष के मौके पहुंचे. इस मौके पर सांसद ने लोहारू गौरव नामित पुस्तक का विमोचन भी किया. इस दौरान सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि भारतीय संस्कृति और शिक्षा का समूचा विश्व कायल है. भारतीय शिक्षा पद्धति में संस्कारों के साथ साथ आधुनिकता का भी समावेश है. जिसकी बदौलत पढ़े लिखे भारतीयों का अमेरिका जैसे देशों में वर्चस्व है.
शिक्षा पर सरकार का फोकस
सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि अनपढ़ता समस्याओं को जन्म देती है. 102 वर्ष पहले लोहारू में तत्कालीन नवाब द्वारा स्कूल की स्थापना करवाना ऐतिहासिक कदम था. इसी स्कूल में शिक्षा हासिल करके लोहारू के हजारों लोगों ने देश और विदेशों में व्यापार, शिक्षा और अन्य क्षेत्रों में इलाके का गौरव बढ़ाया है.
इस मौके पर उन्होंने सरकारी स्कूल के पूर्व छात्रों को सम्मानित भी किया. भारतीय संस्कृति और शिक्षा का दुनिया में परचम फहरता है. जहां एक ओर कोरोना वायरस से समूचा विश्व भयभीत है और हाथ मिलाने जैसी प्रथाओं को नकारा जा रहा है. किंतु भारतीय संस्कृति की नमन और नमस्कार के संस्कारों को आज समूचा विश्व अपना रहा.
पत्रकारों से बातचीत करते हुए सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि शिक्षा के द्वारा ही इंसान आगे बढ़ सकता है. शिक्षा ही तरक्की और समृद्धि का आधार है. शिक्षा के द्वारा अब मनुष्य घर बैठे सब काम कर सकता है. सरकार शिक्षा के प्रचार प्रसार के लिए अमद कदम उठा रही है. उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति की दुनिया के सभी देश आदर करते हैं. भारतीय शिक्षा में आधुनिकता और संस्कार दोनों शामिल हैं.
जल्द शुरू होगा लोहारू-भिवानी रेल लाइन का काम
उन्होंने लोहारू-भिवानी रेलवे लाइन के बारे में बताया कि जल्दी ही लोहारू-भिवानी रेल लाइन का काम शुरू होने वाला है. लोहारू में पर्यटन के बेहतर अवसर है. पुरातत्व विभाग के माध्यम से सरकार से बातचीत करके ऐतिहासिक स्मारकों का संरक्षण कर लोहारू में टूरिज्म को बढ़ावा देने का प्रयास किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- गैंगरेप के फर्जी मामले में महिला गिरफ्तार, साथी एसआई फरार
फिलहाल लोहारू को रेलवे और सडक़ की कनेक्टीविटी को बढ़ावा दिया जा रहा है. लोहारू को जोड़ने वाले दो नेशनल हाईवे का काम जारी है. रेलवे संपर्क को बेहतर बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. लोहारू के रास्ते जैसलमेर, जोधपुर जाने वाले पर्यटकों के लिए लोहारू भी पर्यटन का बेहतर विकल्प हो सकता है.