ETV Bharat / state
भिवानी: सांसद बनते ही एक्शन मोड में धर्मबीर सिंह, बोले- जल्द सुधरेंगे बिजली-पानी के हालात - पानी की कमी होगी दूर
सांसद धर्मबीर सिंह जीत के बाद हर दिन गांव-गांव जाकर लोगों का धन्यवाद कर रहे हैं. साथ ही गांव के लोगों की समस्याएं भी सुन रहे हैं.
जनसमस्या सुनते सांसद धर्मबीर सिंह
By
Published : Jun 10, 2019, 12:34 PM IST
भिवानी: सांसद धर्मबीर सिंह ने दर्जन भर गांवों का दौरा किया. इस दौरान धर्मबीर सिंह ने गांव के लोगों की समस्याएं सुनी. बता दें कि आजकल सांसद धर्मबीर सिंह लोकसभा चुनाव में मिली जीत के लिए गांव-गांव जाकर लोगों का अभिनंदन कर रहे हैं.
सांसद ने भिवानी में सांसद ने ग्राम पंचायतों से प्रस्ताव मांगे हैं ताकि विकास कार्यों को तेज गति दी जा सके. ग्रामीणों ने आवास योजना को लेकर भी अपनी समस्या सांसद के सामने रखी. इस पर सांसद ने लोगों को उनकी हर संभव मदद करने का भरोसा जताया.
सांसद ने भिवानी जिला के गांव कितलाना, गौरीपुर, मानहेरू, सांगा, फुलपुरा, बामला, अमरावत कोंट सहित अनेक गांव का दौरा किया. यहां लोगों ने पानी की समस्या, कितलाना माइनर से पानी, तालाबों में पानी, चकबन्दी, सर्विस रोड़, गांव की कच्ची गलियों को पक्का करने, पंचायत घर मे बिजली, पानी की सुविधा, पार्क पक्के करने, स्कूल में अध्यापकों की कमी, मानेहरु नहर को इंद्रा नहर से जोड़ा जाए आदि समस्याएं सांसद धर्मबीर सिंह के सामने रखीं.
भिवानी: सांसद धर्मबीर सिंह ने दर्जन भर गांवों का दौरा किया. इस दौरान धर्मबीर सिंह ने गांव के लोगों की समस्याएं सुनी. बता दें कि आजकल सांसद धर्मबीर सिंह लोकसभा चुनाव में मिली जीत के लिए गांव-गांव जाकर लोगों का अभिनंदन कर रहे हैं.
सांसद ने भिवानी में सांसद ने ग्राम पंचायतों से प्रस्ताव मांगे हैं ताकि विकास कार्यों को तेज गति दी जा सके. ग्रामीणों ने आवास योजना को लेकर भी अपनी समस्या सांसद के सामने रखी. इस पर सांसद ने लोगों को उनकी हर संभव मदद करने का भरोसा जताया.
सांसद ने भिवानी जिला के गांव कितलाना, गौरीपुर, मानहेरू, सांगा, फुलपुरा, बामला, अमरावत कोंट सहित अनेक गांव का दौरा किया. यहां लोगों ने पानी की समस्या, कितलाना माइनर से पानी, तालाबों में पानी, चकबन्दी, सर्विस रोड़, गांव की कच्ची गलियों को पक्का करने, पंचायत घर मे बिजली, पानी की सुविधा, पार्क पक्के करने, स्कूल में अध्यापकों की कमी, मानेहरु नहर को इंद्रा नहर से जोड़ा जाए आदि समस्याएं सांसद धर्मबीर सिंह के सामने रखीं.
Intro:रिपोर्ट इन्द्रवेश दुहन भिवानी
दिनांक 10 जून।
हर गांव में आ रही रही पानी की बड़ी समस्या, जल्द हल करने किया जा रहा है प्रयास : सांसद
गर्मी में टेल पर पानी की बढ़ रही है समस्या, लेकिन हम निकाल रहे हैं समाधान : धर्मबीर
सांसद ने भिवानी विधानसभा के एक दर्जन गांवों में सुनी ग्रामीणों की समस्या
भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद धर्मबीर सिंह ने अपने धन्यवादी दौरे के साथ भिवानी विधानसभा के एक दर्जन गांवों के ग्रामीणों की समस्या सुनी और उनका जल्द समाधान कराने का आश्वासन भी दिया। भिवानी विधानसभा में सांसद ने ग्राम पंचायतों से प्रस्ताव मांगे हैं ताकि विकासकार्यों को तेज गति दी जा सके और समस्याओं का हल हो सके। ग्रामीणों ने आवास योजना को लेकर भी अपनी समस्या सांसद के सामने रखी।
सांसद धर्मबीर सिंह ने भिवानी महेन्द्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र में बड़े बहुमत से जीत दिलाने पर चिलचिलाती गर्मी में ग्रामीणों का आभार जताते हुए कहा कि जिस उमंग के साथ जनता ने उनपर विश्वास जताकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को मजबूत किया है, उतनी ही मजबूती से जनता के विश्वास के साथ वे लोगों के बीच मे रहेंगे। उन्होंने कहा कि वे धन्यवादी दौरे के साथ गांवों की समस्याओं को भी सुन रहे हैं। ग्रामीणों की जो भी समस्या हैं चाहे समस्या सामुहिक हो या व्यक्तिगत वे उन्हें लिखत में अपने मोबाईल नम्बर, नाम सहित उन्हें दर्ज करवाए ,ताकि वे अपने मास्टर प्लान के तहत उन्हें जल्द हल करवा सकें।
सांसद ने भिवानी जिला के गांव कितलाना, गौरीपुर, मानहेरू, सांगा, फुलपुरा, बामला,अमरावत कोंट सहित अनेक गांवो में पानी की समस्या, कितलाना माइनर से पानी, तालाबों में पानी, चकबन्दी का काम धीमा चल रहा, उसमे तेजी लाई जाए, फोरलेन का मुआवजा, सर्विस रोड़ बनाया जाए, गांव की कच्ची गलियों को पक्का करने, पंचायत घर मे बिजली, पानी की सुविधा,पार्क पक्के करने, स्कूल में अध्यापकों की कमी, मानेहरु कनाल को इंद्रा कैनाल से जोड़ा जाए,सीएचसी डॉक्टरों की कमी, अस्पताल में दवा का अभाव, जलघर का पानी खारा है, मानहेरू नहर में पूरा पानी दिया जाए,टेल तक पानी,नहरों में मोरी ऊंची की गई है ,उन्हें सही करवाया जाए,बिजली -पानी,सड़क सहित अनेक समस्या सभी पंचायतों ने अपने अपने गांव के सम्बन्धित समस्या सांसद के समक्ष रखी।
बाइट : धर्मबीर सिंह सांसद।
Body:रिपोर्ट इन्द्रवेश दुहन भिवानी
दिनांक 10 जून।
हर गांव में आ रही रही पानी की बड़ी समस्या, जल्द हल करने किया जा रहा है प्रयास : सांसद
गर्मी में टेल पर पानी की बढ़ रही है समस्या, लेकिन हम निकाल रहे हैं समाधान : धर्मबीर
सांसद ने भिवानी विधानसभा के एक दर्जन गांवों में सुनी ग्रामीणों की समस्या
भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद धर्मबीर सिंह ने अपने धन्यवादी दौरे के साथ भिवानी विधानसभा के एक दर्जन गांवों के ग्रामीणों की समस्या सुनी और उनका जल्द समाधान कराने का आश्वासन भी दिया। भिवानी विधानसभा में सांसद ने ग्राम पंचायतों से प्रस्ताव मांगे हैं ताकि विकासकार्यों को तेज गति दी जा सके और समस्याओं का हल हो सके। ग्रामीणों ने आवास योजना को लेकर भी अपनी समस्या सांसद के सामने रखी।
सांसद धर्मबीर सिंह ने भिवानी महेन्द्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र में बड़े बहुमत से जीत दिलाने पर चिलचिलाती गर्मी में ग्रामीणों का आभार जताते हुए कहा कि जिस उमंग के साथ जनता ने उनपर विश्वास जताकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को मजबूत किया है, उतनी ही मजबूती से जनता के विश्वास के साथ वे लोगों के बीच मे रहेंगे। उन्होंने कहा कि वे धन्यवादी दौरे के साथ गांवों की समस्याओं को भी सुन रहे हैं। ग्रामीणों की जो भी समस्या हैं चाहे समस्या सामुहिक हो या व्यक्तिगत वे उन्हें लिखत में अपने मोबाईल नम्बर, नाम सहित उन्हें दर्ज करवाए ,ताकि वे अपने मास्टर प्लान के तहत उन्हें जल्द हल करवा सकें।
सांसद ने भिवानी जिला के गांव कितलाना, गौरीपुर, मानहेरू, सांगा, फुलपुरा, बामला,अमरावत कोंट सहित अनेक गांवो में पानी की समस्या, कितलाना माइनर से पानी, तालाबों में पानी, चकबन्दी का काम धीमा चल रहा, उसमे तेजी लाई जाए, फोरलेन का मुआवजा, सर्विस रोड़ बनाया जाए, गांव की कच्ची गलियों को पक्का करने, पंचायत घर मे बिजली, पानी की सुविधा,पार्क पक्के करने, स्कूल में अध्यापकों की कमी, मानेहरु कनाल को इंद्रा कैनाल से जोड़ा जाए,सीएचसी डॉक्टरों की कमी, अस्पताल में दवा का अभाव, जलघर का पानी खारा है, मानहेरू नहर में पूरा पानी दिया जाए,टेल तक पानी,नहरों में मोरी ऊंची की गई है ,उन्हें सही करवाया जाए,बिजली -पानी,सड़क सहित अनेक समस्या सभी पंचायतों ने अपने अपने गांव के सम्बन्धित समस्या सांसद के समक्ष रखी।
बाइट : धर्मबीर सिंह सांसद।
Conclusion:रिपोर्ट इन्द्रवेश दुहन भिवानी
दिनांक 10 जून।
हर गांव में आ रही रही पानी की बड़ी समस्या, जल्द हल करने किया जा रहा है प्रयास : सांसद
गर्मी में टेल पर पानी की बढ़ रही है समस्या, लेकिन हम निकाल रहे हैं समाधान : धर्मबीर
सांसद ने भिवानी विधानसभा के एक दर्जन गांवों में सुनी ग्रामीणों की समस्या
भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद धर्मबीर सिंह ने अपने धन्यवादी दौरे के साथ भिवानी विधानसभा के एक दर्जन गांवों के ग्रामीणों की समस्या सुनी और उनका जल्द समाधान कराने का आश्वासन भी दिया। भिवानी विधानसभा में सांसद ने ग्राम पंचायतों से प्रस्ताव मांगे हैं ताकि विकासकार्यों को तेज गति दी जा सके और समस्याओं का हल हो सके। ग्रामीणों ने आवास योजना को लेकर भी अपनी समस्या सांसद के सामने रखी।
सांसद धर्मबीर सिंह ने भिवानी महेन्द्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र में बड़े बहुमत से जीत दिलाने पर चिलचिलाती गर्मी में ग्रामीणों का आभार जताते हुए कहा कि जिस उमंग के साथ जनता ने उनपर विश्वास जताकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को मजबूत किया है, उतनी ही मजबूती से जनता के विश्वास के साथ वे लोगों के बीच मे रहेंगे। उन्होंने कहा कि वे धन्यवादी दौरे के साथ गांवों की समस्याओं को भी सुन रहे हैं। ग्रामीणों की जो भी समस्या हैं चाहे समस्या सामुहिक हो या व्यक्तिगत वे उन्हें लिखत में अपने मोबाईल नम्बर, नाम सहित उन्हें दर्ज करवाए ,ताकि वे अपने मास्टर प्लान के तहत उन्हें जल्द हल करवा सकें।
सांसद ने भिवानी जिला के गांव कितलाना, गौरीपुर, मानहेरू, सांगा, फुलपुरा, बामला,अमरावत कोंट सहित अनेक गांवो में पानी की समस्या, कितलाना माइनर से पानी, तालाबों में पानी, चकबन्दी का काम धीमा चल रहा, उसमे तेजी लाई जाए, फोरलेन का मुआवजा, सर्विस रोड़ बनाया जाए, गांव की कच्ची गलियों को पक्का करने, पंचायत घर मे बिजली, पानी की सुविधा,पार्क पक्के करने, स्कूल में अध्यापकों की कमी, मानेहरु कनाल को इंद्रा कैनाल से जोड़ा जाए,सीएचसी डॉक्टरों की कमी, अस्पताल में दवा का अभाव, जलघर का पानी खारा है, मानहेरू नहर में पूरा पानी दिया जाए,टेल तक पानी,नहरों में मोरी ऊंची की गई है ,उन्हें सही करवाया जाए,बिजली -पानी,सड़क सहित अनेक समस्या सभी पंचायतों ने अपने अपने गांव के सम्बन्धित समस्या सांसद के समक्ष रखी।
बाइट : धर्मबीर सिंह सांसद।