भिवानी: मंगलवार को सीआईए स्टाफ भिवानी की टीम ने 50 हजार के इनामी अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. राजस्थान पुलिस द्वारा भी अपराधी पर 5 हजार का इनाम रखा गया था.
उप अधीक्षक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि सीआईए इंचार्ज निरीक्षक योगेश कुमार ने नेतृत्व वाली टीम ने 50 हजार इनामी अपराधी को गिरफ्तार कर सफलता हासिल की. इस अपराधी को जिला मुरैना मध्य प्रदेश से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
ये भी पढे़ं- पानीपत: रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया पटवारी
अपराधी पर राजस्थान पुलिस द्वारा भी 5 हजार का इनाम घोषित किया गया था. आरोपी की पहचान संजय पुत्र सत्यनारायण वासी बहल के रूप में हुई है. टीम ने अपराधी से एक अवैध पिस्तौल चार जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. इनमें अति वांछित अपराधी के साथ उसके अन्य साथी को गिरफ्तार किया है.
आरोपी की पहचान मुंशी वासी सुनारों का मोहल्ला सतनाली जिला में महेंद्रगढ़ के रूप में हुई है. जांच इकाई द्वारा आरोपी को न्यायालय में पेश कर 2 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है.