भिवानी: नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम (Jawaharlal Nehru Stadium Delhi) में आयोजित हुई राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स के क्लब थ्रो प्रतियोगिता में मोहित पांचाल ने स्वर्ण पदक जीता है. मोहित भिवानी के ही रहने वाले हैं. स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी मोहित का मंगलवार को भिवानी पहुंचने पर खेल प्रेमियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया.
मोहित के कोच मदन सिंहमार ने बताया कि मोहित पांचाल एक होनहार एवं प्रतिभावान खिलाड़ी है. वे अपनी प्रतिभा का लोहा पहले भी कई प्रतियोगिताओं में मनवा चुका है उन्होंने बताया कि हाल ही में दिल्ली में आयोजित हुई राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स (National Para Athletics Delhi) के क्लब थ्रो प्रतियोगिता में देश भर की 25 टीमोंं ने हिस्सों लिया था. जिसमें से भिवानी के मोहित ने स्वर्ण पदक देश की झोली में डालने का काम किया है.
उन्होंने कहा कि मोहित रोजाना पांच से छह: घंटे तक कड़ा अभ्यास करता है. रोजाना करीबन चार किलोमीटर तक व्हील चेयर पर स्टेडियम तक पहुंचता है. इससे मोहित का खेल के प्रति जज्बा साफ झलकता है. वही विजेता खिलाड़ी मोहित ने अपनी जीत का श्रेय अपने माता-पिता व गुरूजनों को देते हुए कहा कि इन्ही के उत्साहवर्धन की बदौलत वे आज इस मुकाम तक पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि वे भविष्य में ओर भी कड़ी मेहनत करेंगे तथा अगला लक्ष्य एशियान व कॉमनवेल्थ खेलों में देश को स्वर्ण पदक दिलाकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक बार फिर से भिवानी का नाम रोशन करना है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP